विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2021

राजामौली की 'RRR' में आलिया भट्ट करेंगी सीता का किरदार, अजय देवगन ने एक्ट्रेस की बर्थडे पर शेयर किया First Look

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. और इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म RRR का फर्स्ट लुक जारी किया गया है.

राजामौली की 'RRR' में आलिया भट्ट करेंगी सीता का किरदार, अजय देवगन ने एक्ट्रेस की बर्थडे पर शेयर किया First Look
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. और इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म RRR का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR में आलिया (Alia Bhatt) सीता का किरदार निभाएंगी जिसकी फर्स्ट लुक अजय देवगन (Ajay Devgan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. अजय ने आलिया (Alia Bhatt)  का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ कैप्शन में लिखा- Alia bhatt #Sita के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रतीक है. आलिया भट्ट के इस लुक पर फैन्स का खूब रिएक्शन आ रहे हैं और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

आपको बता दें कि डॉयरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देसन में बन रही फिल्म RRR का फैन्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. और फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) को बतौर सीता के रुप में देखना काफी रोमांचक होने वाला है, इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR और राम चरण जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई देंगे. आलिया के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. 

पोस्टर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लुक की बात करें तो इसमें वह साउथ इंडियन स्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने रेड प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है. साथ ही नाक में छोटी सी रिंग पहनी है और बिंदी लगाए हुए है. आलिया के बाल और उसपर लगा गजरा काफी आकर्षित कर रहा है. 

फिल्म से जुड़ी खबर यह आ रही है कि इस फिल्म को 13 अक्टूबर तक भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. आलिया (Alia Bhatt) से पहले NTR और राम चरण का लुक रिलीज किया जा चुका है. राजामौली की ये अपकमिंग फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. जिसका प्रोडक्शन डीवीवी दानय्या ने किया है. फिल्म में अजय देवगन और श्रिय़ा सरन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com