विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2017

क्‍या यह है अली फजल का ऋचा चड्ढा के लिए खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार का इजहार ? बोले 'है तो है...'

अली ने इसे कैप्‍शन देते हुए लिखा, 'मेरी सबसे पसंदीदा पिक्‍चर्स में से एक. है तो है...' अली और ऋचा फिल्‍म 'फुकरे' के बाद अब जल्‍द ही 'फुकरे रिटर्न्‍स' में भी नजर आने वाले हैं.

क्‍या यह है अली फजल का ऋचा चड्ढा के लिए खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार का इजहार ? बोले 'है तो है...'
नई दिल्‍ली: फिल्‍म 'फुकरे' की भोली पंजाबन तो आपको याद ही होंगी... पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि इस फिल्‍म में साथ नजर आ चुके एक्‍टर अली फजल और  ऋचा चड्ढा के बीच कुछ चल रहा है और यह जोड़ी छुप-छुप कर एक दूसरे के साथ समय बिता रही है. लेकिन अब प्‍यार करने वाले इन दो सितारों ने अपने प्‍यार का इजहार कर दिया है और अली ने इसके साथ एलान भी कर दिया, ' है तो है...'. अली ने गुरुवार रात अपना और ऋचा का एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. अली ने इसे कैप्‍शन देते हुए लिखा, 'मेरी सबसे पसंदीदा पिक्‍चर्स में से एक. है तो है...' अली और ऋचा फिल्‍म 'फुकरे' के बाद अब जल्‍द ही 'फुकरे रिटर्न्‍स' में भी नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: क्या Fukrey Returns के को-स्टार को डेट कर रही हैं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्ढा? ‪

आप भी देखें अली और ऋ‍चा का यह रोमांटिक पोज.
 
 

One of my favourite pictures. है तो है ।

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on


सिर्फ अली ही नहीं, ऋ‍चा ने भी उनके इस फोटो एक घंटे पहले रीपोस्‍ट किया है.
 
 

#Repost @alifazal9 (@get_repost) ・・・ One of my favourite pictures. है तो है ।

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अली और ऋ‍चा पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की करीबी का वाकया हाल ही में वेनिस में देखने को मिला. वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अली फजल की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ का प्रीमियर था. फिल्म में अली के साथ जूडी डेंच भी हैं. इस मौके पर अली के साथ उन्होंने अपनी सेल्फी खींची और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उन्होंने लिखाः ‘इससे ज्यादा प्राउड की बात नहीं हो सकती. अली फजल फिल्म में भी शानदार और शानदार फिल्म.’
 
 

Before film, last week #Venezia #film #nervous #premiere. Will Ally and partner in crime. And M of course.

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on


 
 

Couldn't be more proud !!! @alifazal9 ! You held your own. Magnificent in the film and in a magnificent film !

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on


यह भी पढ़ें: जब मुंबई डूब रही थी तो कुछ यह कर रही थी ‘Fukrey Returns’ की टीम

अली फजल की फिल्म के प्रीमियर के लिए भारत से वेनिस पहुंचना इस बात का इशारा कर ही रहा था कि दोनों में काफी करीबी है.

VIDEO: स्पॉटलाइट : 'शुभ मंगल सावधान' के सितारे आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर से खास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com