
अलाया एफ ने मानुषी छिल्लर के साथ किया डांस
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ और मानुषी छिल्लर इंडस्ट्री की टेलेंटिड एक्ट्रेसेस हैं. वहीं दोनों यूके में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक साथ काम कर रही हैं. इस दौरान दोनों मस्ती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं, जिसकी झलक हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर देखने को मिली है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के आइक़ॉनिक गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
57 साल के सलमान खान पर फिदा हुई हॉलीवुड रिपोर्टर, सबके सामने दे दिया शादी का प्रपोजल, भाईजान बोले- '20 साल पहले...'
साउथ की सुपरस्टार है ये बच्ची, दिलीप कुमार-सायराबानो से है गहरा नाता तो हिंदी फिल्मों के हीरो की है बिटिया, क्या बता पाएंगे नाम
अनुष्का शर्मा ने की क्रिकेटर पति विराट कोहली की नकल! Video देख फैंस कहेंगे- ऐसा तो सिर्फ एक पत्नी ही कर सकती है
अलाया एफ ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और मानुषी छिल्लर कैजुअल कपड़ों में सेट पर टीम के अन्य सदस्यों के साथ शाहरुख खान के गाने इट्स द टाइम टू डिस्को गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए अलाया एफ ने लिखा, "जब आप सेट पर बुलाए जाने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह अजीब तरह से डिस्को का समय है," और मानुषी छिल्लर को टैग करते हुए एक दिल का इमोजी जोड़ा. वहीं मानुषी छिल्लर ने भी वही वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, शूटिंग के बीच में कुछ शूट.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अलाया एफ को आखिरी बार डीजे मोहब्बत में देखा गया था. वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो श्री, एक और ग़ज़ब कहानी और यू टर्न उनकी लिस्ट में शामिल हैं. मानुषी छिल्लर, जिन्होंने पिछले साल सम्राट पृथ्वीराज के साथ अपनी शुरुआत की थी, द ग्रेट इंडियन फैमिली, तेहरान और वीटी 13 में दिखाई देंगी.