विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2022

‘डोली सजा के रखना’ में अक्षय खन्ना की हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक, दमदार पर्सनालिटी और लुक देख कर फैंस बोले- बॉस लेडी

1997 में प्रियदर्शन की फिल्म डोली साजा के रखना से ज्योतिका सरवनन ने डेब्यू किया था. फिल्म में एक्ट्रेस की सादगी और क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे. फिल्म में अक्षय खन्ना उनके हीरो थे.

‘डोली सजा के रखना’ में अक्षय खन्ना की हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक, दमदार पर्सनालिटी और लुक देख कर फैंस बोले- बॉस लेडी
‘डोली सजा के रखना’ में अक्षय खन्ना की हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

Akshaye Khanna Heroine Jyothika Saravanan: अक्षय खन्ना की फिल्म डोली सजा के रखना (Doli Saja Ke Rakhna) साल 1998 में आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट थी एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन. फिल्म में एक्ट्रेस की सादगी और क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे. खासकर फिल्म का गाना किस्सा हम लिखेंगे...बेहद रोमांटिक और प्यारा ट्रैक था, जिसमें ज्योतिका और अक्षय खन्ना को काफी पसंद किया गया था. बता दें कि एक्ट्रेस तमिल फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस हैं. हालांकि कुछ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. उन्होंने साउथ फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए ढेरों अवॉर्ड जीते हैं.

बता दें कि उन्होंने 1997 में प्रियदर्शन की फिल्म डोली साजा के रखना से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वहीं उन्होंने 1999 में तमिल फिल्म वाली से अपने करियर की शुरूआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. 

पर्सनल लाइफ कि बात करें तो ज्योतिका ने अपने करियर का पीक पर एक्टर सूर्या से शादी कर ली और इंडस्ट्री छोड़ दिया. बाद में उन्होंने 2015 में फिल्म 36 वयाधिनिले से कमबैक किया. उन्हें इस फिल्म के लिए साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड से नवाजा गया. 36 वायधिनिले की सफलता के बाद, वह मगलिर मट्टम (2017), नाचियार (2018), कैटरीन मोझी (2018), रातचासी (2019), पोनमाल वंधल (2020) जैसी महिला प्रधान फिल्मों में दिखीं. वह मणिरत्नम की मल्टी-स्टारर चेका चिवंता वनम (2018) में भी दिखीं. 

ज्योतिका के पिता पंजाबी और माता महाराष्ट्रीयन थीं. उनके पिता चंदर सदाना एक फिल्म निर्माता हैं और उनकी मां सीमा सदाना हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लर्नर्स एकेडमी, मुंबई में पूरी की है. बाद में उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में मनोविज्ञान में पढ़ाई की. उनकी एक बहन रोशनी और एक भाई सूरज हैं, जो प्रियदर्शन के साथ काम करते  हैं. 

ज्योतिका ने 11 सितंबर 2006 को सूर्या से शादी की. उन्होंने साथ 7 फिल्मों में काम किया, जिनके नाम हैं  पूवेलम केट्टुपर, उइरिले कलांथथु, काखा काखा, पेराझगन, मायावी, जून आर और सिल्लुनु ओरु काधल. कपल के दो बच्चे हैं बेटी दीया और बेटा देव. 
 

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

647397/autostart/0/pWidth/100/pHeight/100" width="650">

\\

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com