बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. अब अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा (Nitara) संग एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही अक्षय कुमार ने एक वाकया भी शेयर किया है. वायरल हो रही उनकी इस तस्वीर पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस फोटो को 7 लाख से ऊपर लाइक भी मिल चुके हैं.
इस न्यूज एंकर ने दी थी इंदिरा गांधी की हत्या की खबर, बोलीं- थम नहीं रहे थे आंसू, अब वायरल हुआ Video
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा: "आज का मॉर्निग वॉक मेरी बेटी के लिए एक सीख लेकर आया. हम दोनों एक गरीब दंपति के घर में पानी के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने हमें बहुत ही स्वादिष्ट गुड़-रोटी खिलाई. सच में, दयालु होने का कारण कुछ भी नहीं है लेकिन इसका मतलब है सब कुछ है." अक्षय कुमार ने इस तरह से आज का यह वाकया अपने फैन्स के लिए शेयर किया है. फैन्स अक्षय कुमार की खूब तारीफ कर रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं. हमेशा की तरह अक्षय कुमार की यह तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. बता दें कि 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) से पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने भी खूब धमाल मचाया था. इसके अलावा वह कई फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं, जिसमें सूर्यवंशी, गुड न्यूज और लक्ष्मी बम शामिल है. जहां सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एक कॉप की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं फिल्म गुड न्यूज सरोगेसी पर आधारित है. इसके अलावा अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम हॉरर कॉमेडी फिल्म है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं