विज्ञापन
This Article is From May 20, 2024

अक्षय कुमार ने इंडियन सिटिजनशिप लेने के बाद पहली बार डाला वोट, बताया क्या सोचकर दबाया बटन

अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता पाने के बाद पहली बार वोट डाला. इसके बाद उन्होंने एक मैसेज के साथ युवाओं से अपील की.

अक्षय कुमार ने इंडियन सिटिजनशिप लेने के बाद पहली बार डाला वोट, बताया क्या सोचकर दबाया बटन
अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कलाकारों अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और सभी फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया. महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. राज्य की इन 13 में से छह सीट मुं‍बई की हैं. अक्षय कुमार ने जुहू में वोट डालने के बाद कहा, ''मैं अपने भारत को विकसित और मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी. सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर वोट डालना चाहिए.''

भारतीय नागरिकता हासिल होने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया है. बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े फरहान अख्तर ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मेरा वोट अच्छे शासन के लिए. ऐसी सरकार जो सभी लोगों को ध्यान में रखे और हमें एक बेहतर शहर दे.'' एक्टर-मेकर ने लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से मतदान करने की अपील किया.

अख्तर ने कहा, ''मैंने किसी से सुना कि युवा लोग गर्मी की शिकायत कर रहे हैं लेकिन इतनी गर्मी तो नहीं है इसलिए घर से बाहर निकलें और वोट करें.'' पूर्व सांसद और एक्टर परेश रावल, एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, श्रिया शरण और फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर सहित बॉलीवुड की दूसरी कई हस्तियों ने वोट डाला. आशुतोष ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''मतदान करें क्योंकि आपके पास विकल्प है. मतदान करें क्योंकि यह आपका कर्तव्य है. मतदान करें क्योंकि यह आपका अधिकार है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com