विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को दिया सरप्राइज, Video शेयर करके दिया ये मैसेज

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपने फैंस के लिए इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया.

अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को दिया सरप्राइज, Video शेयर करके दिया ये मैसेज
अक्षय कुमार
नई दिल्ली: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपने फैंस के लिए इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोअर्स हो जाने पर लोगों का शुक्रिया अदा किया है. अक्षय कुमार ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोअर्स हो जाने पर खुशी जाहिर की है. अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हैरान हूं कि मैं किस चीज का जश्न मना रहा हूं. आपके साथ इस बात को साझा कर खुश हूं कि हम अब दो करोड़ लोगों का परिवार हो गए हैं. मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया.''

M Karunanidhi Passes Away: करुणानिधि की ये थी पहली फिल्म, उनकी लाइफ की 5 बड़ी बातें नहीं जानते होंगे आप

 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on



बता दें कि अक्षय कुमार को आने वाले दिनों में 'गोल्ड' फिल्म में देखा जाएगा, जो की खेल पर आधारित है. इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है. वहीं निर्देशक रीमा कागती इस फिल्म को निर्देशित कर रही हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अमित साध भी प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं टेलीविजन कलाकारा मौनी रॉय 'गोल्ड' के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. 

 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on



बॉलीवुड में पहली बार ऐसे रिलीज हुआ 'सुई-धागा' का LOGO, दिल जीत लेगा अनुष्का-वरुण का ये वीडियो

गौरतलब है कि यह फिल्म भारत को मिले पहले ओलम्पिक पदक की कहानी पर आधारित है. जो 1948 में आयोजित हुए 14वें संस्करण में भारत की हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था. अक्षय कि यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com