चीनी बॉक्स ऑफिस पर छाए अक्षय कुमार और भूमि.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' चीनी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. चीन में 'टॉयलेट हीरो' के नाम से रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने महज चार दिनों में 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है.
मीडिया को देख गुस्से में तिलमिलाए अक्षय कुमार, फिर हुआ कुछ ऐसा....
स्वच्छता के विषय और शौचालयों की आवश्यकता पर जोर देती यह फिल्म शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई थी. इसने पहले दिन 2.35 मिलियन डॉलर, शनिवार को 3.56 मिलियन डॉलर, रविवार को 3.18 मिलियन डॉलर और सोमवार को 1.27 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया.
रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुताबिक, यह चीन में 4,300 स्क्रीनों पर प्रदर्शित हुई है. चार दिन में फिल्म 69.91 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई. हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कमाई में 45.96% की गिरावट देखने को मिली.
बताते चलें कि, आमिर खान की फिल्मों की लोकप्रियता के कारण, चीन भारतीय फिल्मों का ग्राहक बन गया है. आमिर की तीन फिल्में '3 इडियट्स', 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' चीनी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
मीडिया को देख गुस्से में तिलमिलाए अक्षय कुमार, फिर हुआ कुछ ऐसा....
स्वच्छता के विषय और शौचालयों की आवश्यकता पर जोर देती यह फिल्म शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई थी. इसने पहले दिन 2.35 मिलियन डॉलर, शनिवार को 3.56 मिलियन डॉलर, रविवार को 3.18 मिलियन डॉलर और सोमवार को 1.27 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया.
स्विमिंग करते हुए ऐसा क्या कर गए अक्षय कुमार कि बार-बार देखा जा रहा Video...#ToiletEkPremKatha slackens its pace on Mon in China... Although the decline is 45.96% on Mon [vis-à-vis Fri], a higher number would’ve ensured a strong Week 1 total...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2018
Fri $ 2.35 mn
Sat $ 3.56 mn
Sun $ 3.18 mn
Mon $ 1.27 mn
Total: $ 10.36 mn [₹ 69.91 cr]#TEPK #ToiletHero
रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुताबिक, यह चीन में 4,300 स्क्रीनों पर प्रदर्शित हुई है. चार दिन में फिल्म 69.91 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई. हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कमाई में 45.96% की गिरावट देखने को मिली.
फनी अंदाज में एक्सरसाइज करते दिखे अक्षय कुमार, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो
बताते चलें कि, आमिर खान की फिल्मों की लोकप्रियता के कारण, चीन भारतीय फिल्मों का ग्राहक बन गया है. आमिर की तीन फिल्में '3 इडियट्स', 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' चीनी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं