
अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपनी दो लग्जरी प्रॉपर्टी बेची हैं. इस प्रॉपर्टी से उन्होंने अच्छा-खासा मुनाफा हासिल किया है. इस मुनाफे को देख हर कोई हैरान कर सकता है. अक्षय कुमार ने अपनी दोनों प्रॉपर्टी को 7.10 करोड़ रुपये में बेचा है. ये दोनों संपत्तियां ओबेरॉय रियल्टी के हाई-क्लास स्काई सिटी प्रोजेक्ट में हैं, जो 25 एकड़ में फैला हुआ है. ये सौदे जून 2025 में रजिस्टर हुए और प्रॉपर्टी प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स ने इसकी जानकारी दी. पहली प्रॉपर्टी 1,101 वर्ग फुट की है, जिसे अक्षय कुमार ने 5.75 करोड़ रुपये में बेचा. इसे उन्होंने 2017 में 3.02 करोड़ रुपये में खरीदा था, यानी इसमें करीब 90% की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें: सैयारा नहीं ये फिल्म कर रही है बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अब बढ़ी विदेश में डिमांड, होगी रिलीज
इस सौदे में 34.50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई. इस प्रॉपर्टी के साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी हैं. दूसरी प्रॉपर्टी 252 वर्ग फुट की है, जिसे 1.35 करोड़ रुपये में बेचा गया. इसे 2017 में 67.90 लाख रुपये में खरीदा था, जो 99% की बढ़ोतरी दर्शाता है. इस सौदे में 6.75 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई.
बोरिवली ईस्ट मुंबई का एक पॉश इलाका है, जो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मेट्रो लाइन 7 और उपनगरीय रेलवे से अच्छी तरह जुड़ा है. यह संजय गांधी नेशनल पार्क के करीब है और गोरेगांव, मलाड जैसे बिजनेस हब से भी नजदीक है. स्काई सिटी में 3BHK, स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स हैं. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक इस प्रोजेक्ट में 100 सौदों से 428 करोड़ रुपये की बिक्री हुई. अक्षय के अलावा, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी मई 2024 से इस प्रोजेक्ट में कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. अक्षय की फिल्म ‘केसरी 2' हाल ही में रिलीज हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं