
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान फोर्ब्स की लिस्ट में
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षय कुमार ने सलमान खान को पछाड़ा
बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं दोनों
फोर्ब्स ने जारी की है लिस्ट
शिल्पा शिंदे ने पोस्ट की मेकओवर की तस्वीर तो हिना खान के फैन्स ने किया Troll, बोले- कांचा चीना...
Viswasam First Look: साउथ के सुपरस्टार Thala अजित की 'विश्वासम' का फर्स्ट लुक रिलीज, Double Role में आए नजर
सलमान खान और अक्षय कुमार इस तरह टॉप 10 एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनकी कमाई सबसे ज्यादा है. इन एक्टरों की कमाई टैक्स से पहले की है, इसी आधार पर इनकी रैंकिंग भी की गई है. नंबर वन पर रहे जॉर्स क्लूनी की आय 23.9 करोड़ डॉलर आंकी गई है, दूसरे नंबर पर डवेन जॉनसन द रॉक हैं जिनकी कमाई 12.4 करोड़ रही है जबकि आयरमैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने 8.1 करोड़ डॉलर कमाए हैं. अक्षय कुमार की आय 4.05 करोड़ डॉलर आंकी गई है जबकि सलमान खान 3.85 करोड़ डॉलर बताई गई है. इस तरह अक्षय कुमार की आय सलमान से ज्यादा रही है.
इंटरनेट पर सनसनीखेज वीडियो डालती थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, मटर बेचने के लिए हुई मजबूर...
Bigg Boss 12: ये पोर्न स्टार होंगे 'बिग बॉस' के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, फीस जानकर कहेंगे OMG...
हाल ही में अक्षय कुमार की गोल्ड रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है. हालांकि अभी तक 100 करोड़ रु. के आंकडे़ तक नहीं पहुंची है. फिल्म का बिजनेस औसत बताया जा रहा है जबकि सलमान खान की लास्ट रिलीज 'रेस 3' थी और उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी थी, और औसत रही थी. फिल्म को काफी खराब रिव्यू भी मिले थे. सलमान खान की अगली फिल्म 'भारत' है, जिसकी शूटिंग वे काफी जोर-शोर से कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं