विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 06, 2023

अक्षय कुमार ने क्यों कहा 'किसी के बाप में दम नहीं है कि...' कहना क्या चाह रहे थे खिलाड़ी?

अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की खूब तारीफ मिल रही है.

Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार ने क्यों कहा 'किसी के बाप में दम नहीं है कि...' कहना क्या चाह रहे थे खिलाड़ी?
अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

मिशन रानीगंज के साथ अक्षय कुमार ने एक गुमनाम हीरो की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाए हैं. राउडी राठौड़ और हाउसफुल फ्रेंचाइजी जैसी कमर्शियल ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लीड स्टार अक्षय पैडमैन (अरुणाचलम मुरुगनाथम पर बेस्ड), केसरी (सरदार ईशर सिंह के नेतृत्व में सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी), मिशन मंगल (सच्ची घटना पर बनी) जैसी बायोपिक्स कर चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने प्रेस से बातचीत की और बातचीत के दौरान अक्षय ने माना कि बायोपिक्स उनकी मसाला एंटरटेनर की तरह ट्रक भर कर पैसा नहीं कमा सकतीं लेकिन यह उन्हें ऐसी फिल्में बनाने से नहीं रोकता है. 

अक्षय ने आगे कहा कि टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन से पहले किसी ने ऐसे विषयों पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं की. उन्होंने कहा, "जब मैंने टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाई तो हर किसी ने मुझसे कहा, 'क्या तुम पागल हो ये कोई टाइटल हुआ? क्या तुम मुझसे कह रहे हो कि तुम टॉयलट पर एक फिल्म बनाना चाहते हो?' लेकिन मैं इसके साथ आगे बढ़ गया". अक्षय ने आगे कहा, "मैंने सैनिटरी पैड पर फिल्म बनाई किसी के बाप में दम नहीं है कि कोई सैनिटरी पैड पर फिल्म बनाता. ऐसे टॉपिक लोग आसानी से नहीं उठाते".

अक्षय ने कहा कि उनकी मसाला एंटरटेनमेंट फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कम्पैरिजन बायोपिक्स से करना ठीक नहीं है और वह फिल्मों के बीच बैलेंस बनाए रखना चाहेंगे. उन्होंने कहा, "अगर ऐसी फिल्में बड़ी कमाई नहीं करती हैं तो क्या हमें उन्हें बनाना बंद कर देना चाहिए? किसी को तो ये फिल्में भी लानी होंगी".

आखिर में अक्षय ने कहा, "मुझे इस बात को लेकर डीमोटिवेट ना करें कि यह फिल्म कितना बिज़नेस करेगी. मुझे और फिल्में बनाने का साहस दीजिए जो समाज को बदलने की ताकत रखती हैं". अक्षय की लेटेस्ट फिल्म मिशन रानीगंज आपके नजदीकी सिनेमाघरों में चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सांवले रंग की वजह से बचपन में खूब सुने ताने, फिर यूं बनाई बॉलीवुड में पहचान, आज नेटवर्थ है 130 करोड़ से ज्यादा
अक्षय कुमार ने क्यों कहा 'किसी के बाप में दम नहीं है कि...' कहना क्या चाह रहे थे खिलाड़ी?
कल्कि 2898 एडी देखने के बाद निराश हुआ ये एक्टर, बोला- ब्रह्मास्त्र कल्कि 2898 से 20 गुना बेहतर
Next Article
कल्कि 2898 एडी देखने के बाद निराश हुआ ये एक्टर, बोला- ब्रह्मास्त्र कल्कि 2898 से 20 गुना बेहतर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;