विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2021

अक्षय कुमार 'राम सेतु' के लिए हुए अयोध्या रवाना, Photo शेयर कर बोले- खास फिल्म के लिए खास शुरुआत

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez), नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) और राम सेतु के बाकी कलाकार अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.

अक्षय कुमार 'राम सेतु' के लिए हुए अयोध्या रवाना, Photo शेयर कर बोले- खास फिल्म के लिए खास शुरुआत
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'राम सेतु' (Ram Setu) के लिए रवाना हुए अयोध्या
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अयोध्या राम जन्मभूमि से की जाएगी. दरअसल, फिल्म का मुहुर्त शॉट वहीं किया जाएगा. इस काम के लिए अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez), नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) और राम सेतु के बाकी कलाकार अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने फोटो पोस्ट कर दी है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा के साथ दिखाई दे रहे हैं. 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फोटो में प्लेन के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "एक खास फिल्म, एक खास शुरुआत, टीम 'राम सेतु' (Ram Setu) मुहुर्त शॉट के लिए अयोध्या रवाना हुई. और इसी तरह हुई सफर की शुरुआत. आप सभी की तरफ से खास दुआओं की आवश्यकता है." एक्टर की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, साथ ही फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद का किरदार निभाएंगे. उनके लुक से जुड़ा पोस्टर भई कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा था. 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ 'राम सेतु' (Ram Setu) फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस  (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) भी मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगी. इससे इतर राम सेतु से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह कलाकारों के साथ मीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे. बता दें कि राम सेतु के अलावा अक्षय कुमार सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेल बॉटम और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com