विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

'बच्चन पांडे' का ‘सारे बोलो बेवफा’ सॉन्ग हुआ रिलीज, फैन्स बोले- 54 का Akshay Kumar अब भी 30 का लगता है

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का नया सॉन्ग 'सारे बोलो बेवफा' रिलीज हो गया है. फैन्स के अक्षय के लुक को लेकर कमाल के रिएक्शन आ रहे हैं.

'बच्चन पांडे' का ‘सारे बोलो बेवफा’ सॉन्ग हुआ रिलीज, फैन्स बोले- 54 का Akshay Kumar अब भी 30 का लगता है
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) ' के अब तक दो गाने 'मार खाएगा' और 'मेरी जान' सामने आ चुके हैं. इन दोनों ही गानों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. ऐसे में अब निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा गाना भी जारी कर दिया है. इस गाने के बोल 'सारे बोलो बेवफा' है. बता दें कि, 'बच्चन पांडे' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुख्य भूमिका में जलवे बिखेरते नजर आने वाले हैं. इस तरह फिल्म के गाने ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. 

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का नया सॉन्ग

इस गाने के टीजर को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इसमें किस लेवल का एंटरटेनमेंट का डोज देखने मिलेगा. यानी कह सकते है कि 'सारे बोलो बेवफा' निश्चित रूप से सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और परफेक्ट अक्षय कुमार का डांस नंबर बनकर सामने आएगा. हमेशा की तरह सुपरस्टार अक्षय इस गाने में अपने किलर स्वैग और एनर्जेटिक डांस के साथ अपने दर्शकों को, खास कर के अपने प्रशंसकों को भौकाल भरा एंटरटेनमेंट देने का वादा करते है. इसकी झलक गाने के टीजर में साफ देखी जा सकती है. एक फैन ने इस गाने पर कमेंट करते हुए लिखा है, '54 साल का अक्षय कुमार अब भी 30 साल का लग रहा है.'

बच्चन पांडे का ‘सारे बोलो बेवफा'

‘सारे बोलो बेवफा' में मुख्य नायक बच्चन पांडे के अवतार में अक्षय कुमार की एक्टिंग और स्टाइल के साथ उनकी ऊर्जा ने इसे एक अलग ही लेवल पर लेकर जाता है. जानी द्वारा कंपोज्ड और लिखे गए और बी प्राक द्वारा गाए गए, इस गाने को देसी सेटिंग मिली है, बाकी गाने में अक्षय और उनकी मंडली ने जान फूंकने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

होली पर रिलीज होगी ‘बच्चन पांडे'

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, अक्षय स्टारर 'बच्चन पांडे', का ट्रेलर अपने रिलीज के साथ ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया पा रहा है, इस फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे. ऐसे में इस 'होली पे गोली' के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है!

आईटीए अवॉर्ड्स में आलिया, रणवीर सिंह के साथ कई सेलेब्‍स आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Bachchhan Paandey Song Saare Bolo Bewafa, Bachchhan Paandey, Bachchhan Paandey Song, Akshay Kumar Bachchhan Paandey, अक्षय कुमार, बच्चन पांडे, बच्चन पांडे सॉन्ग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com