सनी देओल का खेल बिगाड़ने आ रहे हैं अक्षय कुमार, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' से टकराएगी 'ओएमजी 2'

सनी देओल की 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार की ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. लेकिन सनी देओल के लिए यह मुकाबला कोई नया नहीं है.

सनी देओल का खेल बिगाड़ने आ रहे हैं अक्षय कुमार, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' से टकराएगी 'ओएमजी 2'

11 अगस्त को टकराएंगी गदर 2 और ओएमजी 2

नई दिल्ली:

तारा सिंह 22 साल बाद सिनेमाघरों में लौट रहा था. कल इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया था. आज गदर को सिनेमाघरो में रिलीज किया गया है. ताकि लोग कहानी से कनेक्ट हो सकें. सब कुछ अच्छा चल रहा था. गदर 2 के लिए मैदान एकदम साफ था. लेकिन अक्षय कुमार ने आखिरी मौके पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया. ओएमजी 2 अब उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिस दिन गदर 2 रिलीज होगी. इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि गदर का किसी मुकाबले में फंसना नया नहीं है. एकदम सही क्योंकि जब गदर 2001 में रिलीज हुई थी उस समय भी इशका मुकाबला एक बड़ी फिल्म के साथ हुआ था.

जब 2001 में आपस में टकराई थीं गदर और लगान

अब थोड़ा पीछे जाकर देखते हैं. बात 15 जून, 2001 की है. गदर इसी दिन रिलीज हुई थी और इस दिन आमिर खान की लगान भी रिलीज हुई. इस तरह दो बड़ी फिल्में एक महामुकाबले में फंस गईं. लेकिन सनी देओल और आमिर खान की खुशकिस्मती रही कि दर्शकों ने कंटेंट को तरजीह दी. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. खास यह कि दोनों ही फिल्में पुराने दौर को लेकर रची गई थीं. लेकिन दोनों की कहानियां एकदम अलग थीं, और दोनों ही देशभक्ति का भाव जगाती थीं, और वह भी अलग-अलग तरीके से. लेकिन दर्शकों को दोनों का ही प्यार मिला. 

2023 में गदर 2 से टकराएगी ओएमजी 2

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब 2023 है. गदर 2 को रिलीज करने का पूरा धरातल तैयार हो चुका था. लेकिन आज अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. उसी दिन जिस तरह गदर 2 रिलीज होने जा रही है. दिलचस्प यह है कि दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट हिट रहे हैं. दोनों ही सीक्वल लेकर आ रहे हैं. दोनों ही के सीक्वल लंबे समय बाद लौट रहे हैं. ओएमजी 2012 में रिलीज हुई थी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं और बड़ी स्टारकास्ट है. 2001 में तारा सिंह और भुवन का मुकाबला तो टक्कर का रहा था और दोनों की ही बॉक्स ऑफिस पर जीत हुई थी. लेकिन देखना यह है कि 2023 इस बार तारा सिंह को ऑनस्क्रीन भगवान शिव को कितनी टक्कर दे पाते हैं.