अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz Trailer)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF)' के टॉपिक पर आधारित इस फिल्म में कॉमेडी का छौंक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी एक-साथ आने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Iske liye ek chumma toh banta hai Sundi https://t.co/F9fty8kIbB
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 18, 2019
फैन्स के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'बहुत अच्छा ट्रेलर है सुंडी... यह 2019 एक धमाके के साथ खत्म होगा और 2020 में भी आप एक बड़े धमाके के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म देने जा रहे हैं.'
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने काफी मजेदार रिएक्शन दिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'इसके लिए एक चुम्मा तो बनता है सुंडी...' अक्षय कुमार का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें, राज मेहता के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' 27 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ही सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं