विज्ञापन

सुपरस्टार से दीवानगी जताने के चक्कर में बाल बाल बचे फैंस, 250 फुट का गिरा बैनर, वीडियो देख कहेंगे- गुड बैड अग्ली

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली की रिलीज से 3 दिन पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बड़ा बैनर गिरता नजर आ रहा है.

सुपरस्टार से दीवानगी जताने के चक्कर में बाल बाल बचे फैंस, 250 फुट का गिरा बैनर, वीडियो देख कहेंगे- गुड बैड अग्ली
अजीत कुमार का 250 फुट बड़ा बैनर गिरने का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में सनी देओल को जाट से टकराने साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली रिलीज होने को तैयार है. फिल्म पर्दे पर देखने के लिए केवल 3 दिनों का वक्त बचा है, जिसके चलते फैंस सुपरस्टार के लिए अपनी दीवानगी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें सिनेमाप्रेमी अपनी जान बचाते हुए नजर आए. रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में पीएसएस मल्टीप्लेक्स में एक्टर अजित कुमार का 250 फीट से ज़्यादा ऊंचा बैनर गिर गया.

एक्टर के उत्साही फैंस का एक समूह किसी बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए डर के मारे भागते हुए नजर आए. सूत्रों के अनुसार, थिएटर में मौजूद फैंस सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे. यह घटना अजित की आने वाली बड़े बजट की मनोरंजक फिल्म गुड बैड अग्ली की रिलीज से कुछ दिन पहले हुई है, जिसके चलते चर्चा में आ गया है. 6 अप्रैल को तिरुनेलवेली के पीएसएस मल्टीप्लेक्स में गुड बैड अग्ली की रिलीज की तैयारी के लिए फैंस का एक समूह इकट्ठा हुए थे. हालांकि अभी तक एक्टर या गुड बैड अग्ली की टीम से रिएक्शन आना अभी बाकी है.  

गौरतलब है कि विदामुयार्ची एक्टर अजीत कुमार, उन कुछ सितारों में से एक थे, जिन्होंने अपने फैन क्लब को डिस्बैंड कर दिया था. वहीं वह अक्सर फैंस को इस तरह की चीजों पर पैसे खर्च करने से हतोत्साहित करते नजर आते हैं और इसके बजाय अपने-अपने परिवारों का ख्याल रखने के लिए जोर देते नजर आते हैं. वहीं 2023 में, अजित कुमार के एक फैन की उनकी फिल्म थुनिवु के प्रीमियर के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके बाद से तमिलनाडु सरकार ने ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए राज्य में सुबह के शो रद्द कर दिए हैं. अजित कुमार ने बार-बार यह कहा है कि वह चाहते हैं कि उनके फैंस अपनी लाइफ और परिवारों का ख्याल रखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com