बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के मशहूर कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहते हैं. साथ ही अपने इवेंट्स की जानकारी को फैन्स के बीच शेयर करते हैं. एजाज खान (Ajaz Khan) का हाल ही में एक वीडियो सॉन्ग, जिसका नाम 'पल पल' (Pal Pal Song) है वो रिलीज हुआ था. एजाज खान का इस गाने में रोमंटिक औ इमोशनल अंदाज नजर आ रहा है. एजाज खान (Ajaz Khan Song) के इस सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैन्स इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
माधुरी दीक्षित ने 'घाघरा' सॉन्ग पर डांस और एक्सप्रेशन से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video
एजाज खान (Ajaz Khan) के नए गाने 'पल पल' (Pal Pal Song) को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है. गाने को अहमद शाह साफवी ने गाना है. शादाब सिद्दीकी ने वीडियो को डायरेक्ट किया है. आयोन मन्ना ने अपने संगीत से इसे सजाया है. गाने के बोल अजय नागरकोटी के साथ फरहान केएन ने लिखे हैं. एजाज खान के साथ सहर अफ्सा ने इसमें परफॉर्म किया है. अभी तक इसे व्यूज की बात की जाए तो 69 लाख से ज्यादा बार गाने को देखा जा चुका है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) साल 2003 से ही फिल्म इंडस्ट्री में खूब एक्टिव हैं. उन्होंने 'रक्त चरित्र', 'अल्लाह के बंदे' और तेलुगू फिल्म 'टेंपर' में भी काम किया है. इसके अलावा एजाज खान राहें तेरा आशीर्वाद, कहानी हमारे महाभारत की जैसे कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं. फिल्मों से इतर एजाज खान बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं, साथ ही उन्होंने अपने अंदाज के लिए खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. लोकसभा चुनाव से लेकर हर मुद्दे पर एजाज खान ने खुलकर अपनी राय पेश की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं