विज्ञापन

अजय देवगन भांजे पर हुए फिर मेहरबान, पहली फिल्म का हश्र पता नहीं अमन की झोली में डाली दूसरी मूवी

इस साल अजय देवगन के भांजे अमान देवगन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. उनकी पहली फिल्म आजाद जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में अमान देवगन मामा अजय देवगन के साथ नजर आने वाले हैं.

अजय देवगन भांजे पर हुए फिर मेहरबान, पहली फिल्म का हश्र पता नहीं अमन की झोली में डाली दूसरी मूवी
भांजे पर मेहरबान मामा अजय देवगन
नई दिल्ली:

इस साल अजय देवगन के भांजे अमान देवगन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. उनकी पहली फिल्म आजाद जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में अमान देवगन मामा अजय देवगन के साथ नजर आने वाले हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि पहली फिल्म आजाद का हश्र क्या होगा अभी पता नहीं है, लेकिन अजय देवगन ने अमान देवगन के साथ एक और फिल्म की घोषणा कर डाली है. अजय देवगन और अमान देवगन की अगली फिल्म का नाम 'झलक' है. 

यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी होगी, जो डर और हंसी का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगी. 'झलक' एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिससे इसमें प्रामाणिकता का एक तड़का भी जुड़ता है. इस फिल्म में अमान देवगन को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा, जो अपनी एक्टिंग की शुरुआत 'आज़ाद' से कर रहे हैं.'झलक' का निर्देशन उमंग व्यास करेंगे, जो गुजराती ब्लॉकबस्टर 'झमकुडी' के लिए मशहूर हैं. इस फिल्म के रचनात्मक पक्ष में तुषार अजीगोंकर भी होंगे, जो 'मुंज्या' के मशहूर लेखक हैं और अपनी अनोखी कहानी कहने की शैली के लिए पहचाने जाते हैं.

इस सहयोग पर कमेंट करते हुए अजय देवगन ने कहा, "शैतान के बाद हम एक ऐसी शैली की तलाश में थे, जो हॉरर और कॉमेडी को बेहतरीन तरीके से मिलाए. 'झलक' इस आदर्श मिश्रण को प्रस्तुत करता है, और इस शानदार टीम के साथ हमें विश्वास है कि दर्शक इस अनूठे अनुभव का पूरी तरह आनंद लेंगे." फिल्म का निर्माण अजय देवगन, कुमार मंगल पाठक और अभिषेक पाठक की ओर से किया जा रहा है. यह फिल्म इन दिनों प्री-प्रोडक्शन में है और शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म के सहायक कलाकारों और रिलीज की तारीख के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com