विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

अजय देवगन के घर में भी पड़ चुकी है Raid, एक इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉलीवुड के दबंग एक्टर अजय देवगन ने अपनी जल्द आने वाली फिल्म Raid को लेकर एक पीआर एजेंसी को इंटरव्यू दिया है.

अजय देवगन के घर में भी पड़ चुकी है Raid, एक इंटरव्यू में किया खुलासा
फिल्म स्टार अजय देवगन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग एक्टर अजय देवगन ने अपनी जल्द आने वाली फिल्म Raid को लेकर एक पीआर एजेंसी को इंटरव्यू दिया है. जिसमें अजय ने फिल्म और अपने लाइफ से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिया है. इस फिल्म में वह अपनी टीम के साथ काला धन करने वालों पर छापा मार रहे हैं, और हर उस कोने को तलाश रहे हैं, जहां काला धन होने की संभावना हो सकती है. 'रेड' में अजय देवगन बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. 'रेड' में एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज, अजय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. जबकि सौरभ शुक्ला नेगेटिव किरदार में हैं. 

आइए जानते हैं कि अजय ने इंटरव्यू में किन सवालों के जवाब क्या दिया...

सवाल- फिल्म 'रेड' से कैसे जुड़ना हुआ?
जवाब- मुझे फिल्म की कहानी सुनाई गयी थी और रीयल घटनाओं पर आधारित कहानी है, जिसकी वजह से मैंने हां कहा, और मुझे कहानी पसंद आयी.

Viral Video: अजय देवगन ने काले धन पर की Raid, बोले- जमा है Black

सवाल- किरदार के बारे में बताएं?
जवाब- मेरा किरदार अमय पटनायक का है जो की इनकम टैक्स ऑफिसर है और 80 के दशक में किस तरह से एक बहुत बड़ी रेड मारी गयी थी, उसी के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है.

सवाल- कभी आपके घर पर रेड पड़ी?
जवाब- हां, एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी मुझे लगता है वह 90 के दशक की बात थी हालांकि मैं शहर में नहीं था मैं कहीं बाहर फिल्म की शूटिंग कर रहा था, रेड लगभग 2 दिन चली थी लेकिन अंततः ऑफिसर्स को कुछ नहीं मिला.

सवाल- डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ काम कैसा रहा?
जवाब- वो बहुत ही सीधे इंसान हैं, लेकिन काम बहुत अच्छा करते हैं, राजकुमार का डायरेक्शन सेन्स बहुत बढ़िया है. 

85 साल की उम्र में अजय देवगन के साथ डेब्यू कर रही हैं ये एक्ट्रेस, इनके अंदाज का हर कोई हुआ फैन

सवाल- रेड फिल्म के गाने काफी सराहे जा रहे हैं?
जवाब- हां, मुझे अच्छे लिखे हुए गाने काफी पसंद आते हैं, अभी तक रिलीज हुए दोनों गाने जबरदस्त हैं और अच्छे भी लग रहे हैं. 

सवाल- आपके घर पर क्रिटिक कौन है?
जवाब- मेरे काम के बारे में काजोल से ज्यादा मेरी बेटी नीसा क्रिटिक है. वह सब कुछ बोल देती है उसे कैसी भी फिल्म लगती है.

सवाल- इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम खत्म हो रहा है?
जवाब- मुझे लगता है कि स्टार सिस्टम अब पहले जैसा नहीं रहा. हम लोग लकी थे कि हमारे फैंस काफी रॉयल थे जो आज भी हैं और आजकल के जो दर्शक हैं वह काफी सोच समझकर के फिल्मों को देखने का चयन करते हैं यही कारण है कि अब वही फिल्में बनानी होंगी जिन्हें दर्शक सिनेमाघर तक जाकर के देखना पसंद करें.

नुसरत फतेह अली खान की दीवानगी में डूबे अजय देवगन, अब इस गाने में भी आएंगे नजर

सवाल- क्या सिंघम और गोलमाल की अगली किश्त आएगी?
जवाब- दोनों फिल्मों की अगली कहानी भी जल्द सुनने को मिलेगी बस हमें इंतजार है एक अच्छी स्क्रिप्ट का. स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.

VIDEO: खुद को साबित करने के लिए व्यवहारिक होना जरूरी: अजय

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com