बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए. पुलिस के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने खुदकुशी की है, हालांकि अभी तक इसका कारण पता नहीं चल सका है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनैतिक गलियारों तक में शोक की लहर है और हर कोई अपनी संवेदनाएं जता रहा है. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर के निधन को दुखद बताया, साथ ही उनके परिवार के लिए संवेदनाएं भी व्यक्त कीं.
The news of Sushant Singh Rajput's death is truly sad. What a tragic loss Deepest condolences to his family & loved ones. May his soul find eternal peace.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 14, 2020
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) द्वारा आत्महत्या करने पर ट्वीट करते हुए लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर बहुत ही दुखद है. बहुत ही बड़ा नुकसान है. उनके परिवार वालों को और उनके प्रिय जनों को मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले." बता दें कि अजय देवगन के अलावा अनुपम खेर ने भी सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आखिर क्यों?...क्यों?"
मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई कलाकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में भी दिखाई दिए थे. पवित्र रिश्ता जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: (555)123-4567 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत ने कम फिल्में की, लेकिन सभी यादगार फिल्में की हैं: मधुर भंडारकर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं