कॉफी विद करन सीजन 8 में काउच पर पहली बार रोहित शेट्टी और अजय देवगन साथ नजर आने वाले हैं. इनके एपिसोड का एक मजेदार प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसे देखने के बाद अब सभी को इस फुल एपिसोड का इंतजार है. अजय जो पहले पत्नी काजोल के साथ शो की शोभा बढ़ा चुके थे. इस बार अपनी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ नजर आए. इस शो में बातचीत के दौरान जब करन ने अजय देवगन से उनके दुश्मन का नाम पूछा तो उन्होंने बिना दो बार सोचे सीधे शो के होस्ट करन जौहर का नाम ले लिया.
अजय देवगन के दुश्मन थे करन जौहर
करन ने प्रोमो को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया, "यह जोड़ी इस हफ्ते कॉफी काउच पर अपना सिग्नेचर 'विस्फोटक' अंदाज लेकर आ रही है!" प्रोमो के आखिर में रैपिड फायर राउंड में करन अजय से पूछते हैं, "क्या इंडस्ट्री में आपका कोई जानी दुश्मन है और अगर है तो कौन?" अजय ने अपने इंस्टेंट रिएक्शन से उन्हें हैरान कर दिया. अजय ने जवाब दिया तुम...ये सुनने के बाद जवाब में करन अपना गला पकड़ लेते हैं और कहते हैं, "मुझे तो बहुत बड़ा झटका लगा."
अक्टूबर 2016 में जब अजय की शिवाय उनकी ऐ दिल है मुश्किल के साथ क्लैश हुई थी तब अजय और करण के बीच मतभेद हो गए थे. इसकी वजह से काजोल और करन ने अपनी दोस्ती पर ब्रेक लगा दिया था लेकिन कुछ साल बाद दोनों में सुलह हो गई.
रणवीर सिंह पर हुई बात
अजय ने रोहित शेट्टी के साथ गोलमाल और सिंघम फ्रेंचाइजी पर काम किया है. वह अब सिंघम अगेन में दिखाई देंगे जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी हैं. कॉफी विद करन का प्रोमो करन के साथ शुरू होता है जिसमें वह अजय से पूछते हैं कि अगर फिल्म चलती है तो क्या वो ओवर रिएक्ट करते. इस पर रोहित शेट्टी जवाब देते हैं, "मैंने इनकी और सलमान खान की बात करूंगा...अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर है तो वे अपनी वैन के बाहर बैठकर चिल करते हैं. अगर फिल्म ना भी चले तो भी वे अपनी वैन के बाहर बैठकर चिल करते हैं."
फिर वे रणवीर सिंह के बारे में बात करते नजर आते हैं. रोहित ने कन्फर्म किया कि उनमें बिल्कुल अलग एनर्जी है. जब करन ने अजय से पूछा कि वह सिंघम अगेन के सेट पर "मुश्किल और नेगेटिव" सिचुएशन को रनवीर कैसे संभालते हैं तो अजय जवाब देते हैं, "या तो मैं उसे चुप करा दूं या अपने कान बंद कर लूं".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं