
Raid 2 Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की रेड 3 धीरे धीरे अपनी फिल्म के बजट की कमाई वसूलने की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी जोर में अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म उनकी 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. जबकि रेड 2 ने उनकी गोलमाल 3 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ने 2018 में आई रेड 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को वर्ल्डवाइड कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है. हालांकि बजट के मुकाबले प्रॉफिट देखा जाए तो यह बेहद कम है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रेड 2 ने वर्ल्डवाइड 155 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में कलेक्शन 120.75 करोड़ पहुंचा है. इसके चलते यह 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अजय देवगन की है. वहीं सन ऑफ सरदार (105.03 करोड़) और गोलमाल 3 (106 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा नई रिलीज केसरी चैप्टर 2 (86.85 करोड़) और जाट (88.35 करोड़) भी इस मामले में काफी पीछे हैं.
बजट की बात करें तो 120 करोड़ में बनाई गई रेड 2 ने बजट की कमाई भले ही वसूल ली है. लेकिन प्रॉफिट के मामले में साल 2018 में आई रेड काफी आगे है. इस फिल्म ने 40 करोड़ के बजट में 153.62 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके चलते फिल्म का प्रॉफिट रेड 2 के मुकाबले ज्यादा है.
गौरतलब है कि रेड 2 के साथ 1 मई को रिलीज हुई साउथ की फिल्म रेट्रो और हिट द थर्ड केस अपने बजट की कमाई हासिल कर चुके हैं. हालांकि प्रॉफिट के मामले में यह दोनों ही फिल्में पीछे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं