विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2018

काजोल के साथ काम करने के लिए तैयार अजय देवगन, लेकिन रखी ये शर्त

अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि काजोल के साथ काम करने के लिए अच्छी पटकथा की जरूरत होगी.

काजोल के साथ काम करने के लिए तैयार अजय देवगन, लेकिन रखी ये शर्त
अजय देवगन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि काजोल के साथ काम करने के लिए अच्छी पटकथा की जरूरत होगी. अजय और काजोल ने इससे पहले 'इश्क', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. यह जोड़ी दोबारा कब एक साथ पर्दे पर नजर आएगी, इस पर अजय ने बताया, यह निर्भर करता है, जब भी हमें अच्छी पटकथा मिलेगी. हम दोनों को एक फिल्म में कास्ट करना आसान नहीं है. इसके लिए अच्छी पटकथा की जरूरत होगी.

अजय देवगन ने काजोल के साथ फिल्म करने पर कहा, हम दोनों को कास्ट करना आसान नहीं है...

अजय ने काजोल के साथ 1999 में शादी की थी, इन दोनों के दो बच्चे नायसा (15) और बेटा युग (8) हैं. अजय ने काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन के बारे में कहा, मैं अपने काम और परिवार को बहुत अच्छी तरह से संतुलित रखता हूं. मैं अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताता हूं.

उन्होंने आगे बताया कि कभी-कभी ऐसा होता है कि आप काम में फंस जाते हैं लेकिन ज्यादातर समय मैं देखता हूं कि मैं बच्चों को समय दे सकूं. मैं अपनी बेटी नायसा के साथ समय बिताने के लिए सिंगापुर जा रहा हूं और यहां भी मैं आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करता हूं और रविवार को छुट्टी लेता हूं.

VIDEO: फिल्म 'रेड' के सितारों से खास मुलाकात

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com