
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सुंदरता में वह अपनी स्टार ननद ऐश से जरा भी कम नहीं हैं. श्रीमा सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का बखान करने में भी पीछे नहीं रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक से एक ग्लैमरस तस्वीर देखने को मिलेगी. श्रीमा ने अभी तक ननद ऐश्वर्या संग कोई भी पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा नहीं किया है, लेकिन नए पोस्ट में उनके लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वह अपने नए पोस्ट में ऐश्वर्या राय का कान्स लुक रीक्रिएट करती दिखी हैं. जब लोगों ने इस ऐश के लुक से अच्छा बताया तो उन्होंने क्या रिएक्शन दिया आइए जानते हैं.
रिक्रिएट किया ननद ऐश्वर्या का कान्स लुक
श्रीमा राय ने अपने इंस्टाग्राम पर कई एक्ट्रेस के लुक रिक्रिएट कर वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हैं. अब उन्होंने अपनी स्टार ननद ऐश्वर्या राय के कान्स लुक को रिक्रिएट किया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि श्रीमा राय कैसे अपनी ननद का इंटरनेशनल लुक रिक्रिएट कर रही हैं. श्रीमा ने ऐश्वर्या का हूबहू कान्स लुक रिक्रिएट किया और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर कई यूजर्स ने इसे ऐश के कान्स लुक से बेहतर बताया है. एक यूजर ने लिखा है, 'वाओ, यह ऐश्वर्या राय के मेकअप से भी बेहतर है'. अब इस यूजर के कमेंट पर श्रीमा राय ने रिएक्ट किया है.
ऐश्वर्या से कंपेयर पर क्या बोलीं श्रीमा राय
श्रीमा राय ने इस यूजर के कमेंट पर लिखा है, 'ओह, नो,नो, उन्होंने शानदार काम किया है, ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत पसंद आया'. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'प्लीज अपने साथ एक बार ऐश्वर्या जी को लेकर आओ ना'. यूजर की इस रिक्वेस्ट पर श्रीमा ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं, ऐश्वर्या राय की भाभी के इस पोस्ट का कमेंट बॉक्स फैंस के रेड हार्ट इमोजी से भर चुका है. गौरतलब है कि ऐश्वर्या और श्रीमा अकसर चर्चा में रही हैं. श्रीमा पर आरोप है कि वह अपनी ननद ऐश्वर्या की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार किया है. श्रीमा एक बैंकर हैं और साल 2017 से व्लॉलिंग चला रही हैं. उनका कहना है कि वह यहां तक अपने दम पर ही पहुंची हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं