बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अकसर चर्चा में रहती हैं. मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो हो या वीडियो, सब का ध्यान खींचने के लिए काफी होती हैं. उसी प्रकार उनकी हाल ही की कुछ फोटो ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इन फोटोज में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का लुक और उनका अंदाज दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहा है. इन फोटोज को एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
इस कंटेस्टेंट के भाई हैं बिग बी के इतने बड़े फैन कि नाम ही रख लिया 'विजय दीनानाथ चौहान'
शाहरुख खान ने आग में कूदकर बचाई ऐश्वर्या राय की मैनेजर की जान, सलमान खान ने यूं दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर छाई इन फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है. वहीं, सिंपल मेकअप के साथ उनका लुक काफी क्लासी लग रहा है. कुछ ही देर पहले शेयर हुई इन फोटोज पर 4 लाख से भी ज्यादा लाइक और कमेंट्स हैं. किसी ने उनकी फोटो पर 'Wow' कहकर तो किसी ने 'मोस्ट ब्यूटीफुल' कहकर अपना रिएक्शन दिया है.
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, कमाए इतने करोड़
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिल्म मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल के हिंदी वर्जन के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जॉली की जगह लेती नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने एंजलीना जॉली का लुक भी अपनाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ ही दिनों पहले पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है. इसके अलावा वह मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म में भी नजर आ सकती हैं. साथ ही वह अनुराग कश्यप की गुलाब जामुन में भी नजर आ सकती हैं.
देखें वीडियो-
.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं