विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मनाया मां का बर्थडे, बेटी अराध्या संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मनाया मां का बर्थडे, बेटी अराध्या संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मां के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में नजर आई थीं, जिसमें उनके दो लुक्स की चर्चा हर तरफ सुनने को मिली थी वहीं फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया था. हालांकि फैंस की नजरें उनकी हाथ में लगी चोट पर पड़ गई थीं, जिसके बाद लोगों ने उनके लिए चिंता जताई. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक बार फिर ध्यान खींचा है, जिसमें वह अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कैप्शन में लिखा, लव यू बर्थडे गर्ल, प्यारी मम्मी डोडा. इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीरों में पहली तस्वीर में एक्ट्रेस को बेटी अराध्या बच्चन और मां के साथ पिता की हाथ में तस्वीर लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. 

दूसरी फोटो में ऐश्वर्या अपनी फैमिली के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. तीसरी फोटो में मां और बेटी के साथ ऐश्वर्या पोज दे रही हैं. वहीं उनके हाथ की चोट साफ नजर आ रही है. इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते हुए फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. वहीं कई लोगों ने उनकी मां को बर्थडे विश किया है. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: