बहुत से ऐसे लोग रहे हैं जो फिल्मी सितारों की तरह दिखते हैं. या फिर यूं कहें कि उनकी शक्ल सितारों से हूबहू मिलते हैं. अब तक बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जिनकी हमशक्ल के कई लोग मिल चुके हैं. हमशक्ल वालों की लिस्ट में कई बड़े कलाकारों के भी नाम शामिल हैं. अब बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जिसे देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस भी हैरान हो सकते हैं.
दरअसल इन दिनों आशिता सिंह नाम की एक लड़की के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आशिता सिंह हूबहू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती हैं. आशिता सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसको देखकर कहा जा सकता है कि वह ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं.
आशिता सिंह एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. जिनके खबर बनाने तक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 78.9 फॉलोअर्स हैं. वह फिल्मी गानों पर अक्सर रील बनाकर शेयर करती रहती हैं. खास बात यह है कि यह पहला मौका नहीं कि जब ऐश्वर्या राय बच्चन की कोई हमशक्ल सामने आई है. फिल्म लकी में नजर आई अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल को भी उनकी हमशक्ल माना जाता है. साल 2005 में स्नेहा उल्लाल को सलमान खान के साथ फिल्म लकी में देखा गया था. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप हो गई थी. लेकिन स्नेहा उल्लाल को इस फिल्म से बॉलीवुड में पहचान भी मिली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं