
तरसेम जस्सर और गुरप्रीत घुग्गी की फिल्म गुरु नानक जहाज का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है. इसने दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. लगभग दो साल में बनकर तैयार हुई यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वेहली जनता फिल्म्स के बैनर तले मनप्रीत जौहल द्वारा निर्मित और शरण आर्ट द्वारा निर्देशित, गुरु नानक जहाज कोमागाटा मारू घटना की शक्तिशाली और भावनात्मक कहानी को जीवंत करती है. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म नस्लवाद, संघर्ष और लचीलेपन के विषयों को छूती है, जो सिख और भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय पर प्रकाश डालती है.
तरसेम जस्सर मेवा सिंह लोपोके की भूमिका निभा रहे हैं जबकि गुरप्रीत घुग्गी कोमागाटा मारू आंदोलन के नेता गुरदित सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का उद्देश्य इतिहास के इन भूले-बिसरे पन्नों को बड़े पर्दे पर फिर से जीवंत करके दर्शकों को शिक्षित और प्रेरित करना है. फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता मनप्रीत जोहल ने कहा, "गुरु नानक जहाज़ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमारे पूर्वजों के बलिदान को श्रद्धांजलि है. हमने इस कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए बहुत मेहनत की है."
तरसेम जस्सर ने कहा, "मेवा सिंह लोपोके का किरदार निभाना एक भावनात्मक यात्रा रही है. यह फिल्म हमारे पिछले संघर्षों और हमारे समुदाय की ताकत की याद दिलाती है." अपनी दमदार कहानी, शानदार अभिनय और ऐतिहासिक महत्व के साथ, गुरु नानक जहाज़ दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार है. साहस और बलिदान की इस असाधारण कहानी को देखने के लिए 1 मई, 2025 को अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं