बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करने वाले अदनान सामी (Adnan Sami) कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया अदनान सामी (Adnan Sami) के साथ हाल ही में हुआ है. दरअसल, अदनान सामी ने स्वतंत्रता दिवस पर सबको बधाई दी थी, इस पर कुछ ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनसे उनके पिता की जन्मभूमि पर सवाल कर लिया. हालांकि, अदनान सामी ने इस बात का करारा जवाब देते हुए यूजर्स का मूंह बंद करवा दिया. इसके अलावा लोगों ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर भी अपनी राय पेश करने की मांग की, जिसका जवाब अदनान सामी ने काफी शानदार तरीके से दिया.
My father was born in 1942 in India & died in 2009 in India!!! Next! https://t.co/M11nbQonWh
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अदनान सामी (Adnan Sami) ने ट्विटर के जरिए सबको इस दिन की शुभकामानएं दी थीं. उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि उनके पिता कहां जन्मे थे और किस देश में उनका निधन हुआ था. इस बात का बेबाकी से जवाब देते हुए अदनान सामी ने लिखा, "मेरे पिता 1942 में भारत में ही जन्मे थे और 2009 में उनका निधन भी भारत में ही हुआ था. कोई अगला सवाल."
whr ur father was born & died??
— Muhammad Shafique (@mshafique1983) August 15, 2019
इस ट्वीट के अलावा अदनान सामी (Adnan Sami) से लोगों ने कश्मीर मुद्दे पर भी अपनी राय पेश करने की मांग की. उनका जवाब देते हुए अदनान सामी ने ट्वीट किया, "कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है. इसलिए उन चीजों में अपनी नाक मत घुसाओ, जिनसे आपका कोई लेना-देना ही नहीं है."
Sure...Kashmir is an integral part of India. Don't poke your nose in things that do NOT belong to you! https://t.co/SPoTZPElka
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2019
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को ही अदनान सामी (Adnan Sami) का जन्मदिन भी था. उनके जन्मदिन के मौके पर लोगों ने उन्हें खूब बधाइयां दीं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं