
साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लाइमलाइट से दूर रहते हैं आदित्य चोपड़ा
शाहरुख के साथ बनाई 3 सुपरहिट फिल्में
नहीं चली 'बेफिक्रे', आदित्य पर पड़ा गहरा असर
रानी मुखर्जी के इस ब्लैक जैकेट की कीमत जानकर आपके मुंह से निकलेगा OMG!
अनुपमा चोपड़ा के शो फिल्म कम्पेनियन में बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने बताया कि रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेफिक्रे' ने उनके पति पर खासा प्रभाव डाला था. बकौल रानी, "मुझे 'बेफिक्रे' बेहद पसंद है, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने का गहरा असर आदित्य पर पड़ा था." रानी ने यह भी बताया कि शायद यह पहली बार था जब आदित्य की कोई फिल्म बड़े पयमाने पर विफल रही हो. इससे बाहर निकलना उनके लिए आसान नहीं था.
अब ऐसे दिखने लगे रानी मुखर्जी के देवर, फिल्मों से गायब उदय चोपड़ा को पहचानना हुआ मुश्किल
मालूम हो कि, आदित्य चोपड़ा ने अबतक सिर्फ 4 फिल्मों का निर्देशन किया था. इसमें से तीन फिल्में उन्होंने शाहरुख खान के साथ बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं. चौथी फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह और वाणी कपूर को कास्ट किया, जो फ्लॉप साबित हुई. फिल्म को दर्शकों ने नकारा, साथ ही साथ क्रिटिक्स ने भी इसकी जमकर खिचाई की थी. 'बेफिक्रे' पिछले साल 9 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
VIDEO: टीम 'फिरंगी' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं