पूरे देश में इस समय नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है. बीते दिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्रों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कार्रवाई की, जिसे लेकर देश के कई जाने-माने विश्वविद्यालय के छात्र जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समर्थन में उतर आए हैं. देश में बने इस हालात को देखते हुए बॉलीवुड कलाकार भी लगातार ट्वीट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई बॉलीवुड कलाकारों ने बीते दिन छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पर भी आपत्ति जताई. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हम सबको अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए.
What is happening in our country should make us all hang our heads in shame. Shame. Now is the time to come together and act as one nation, one people, one country. NOW.
— Dia Mirza (@deespeak) December 16, 2019
देश के मौजूदा हालात पर आया दीया मिर्जा (Dia Mirza) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर्स उनके ट्वीट पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हम सभी को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए. शर्म की बात है. अब एक साथ आने, एक राष्ट्र, एक व्यक्ति और एक देश के रूप में कार्य करने का समय आ गया है." बता दें कि दीया मिर्जा के अलावा महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, सयानी गुप्ता, जीशान अय्यूब, पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) जैसे कई कलाकारों ने भी देश में बने माहौल पर अपना रिएक्शन दिया.
बिग बॉस में हुई सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री, घर में आते ही उड़ा दिए सबके होश- देखें Video
बता दें कि बीते कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia), अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) और आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) और कई जाने-माने विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन जारी है. बीते दिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर बर्बरता दिखाई. जामिया के अलावा लखनऊ की दारुल उलूम नदवातुल यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने की भी सूचना है. हालांकि हालात अब सामान्य बताए जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं