गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'हिंदी दिवस' के मौके पर एक राष्ट्र एक भाषा का फॉर्मूला दिया था, और उनके ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी आए थे. अब बांग्ला फिल्मों से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) ने हिंदी भाषा (Hindi Language) को लेकर ट्वीट किए हैं, और उनके ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं. बिदिता बाग (Bidita Bag) ने ट्वीट में लिखा है कि हिंदी 'राजभाषा' है 'राष्ट्रभाषा' नहीं. बिदिता बाग ने लगातार कई ट्वीट किए हैं. बिदिता बाग (Bidita Bag) नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' फिल्म में नजर आई थीं, और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था.
हाम हिंदी फिल्म में काज करने के लिए अनेक मुश्किल से, अनेक चेस्टा करके हिंदी सिखा है फिर भी आता- आती, जाता- जाती गुलिये फेलता है... Rather रायता फैलाता है हाम बांगालियो को ज़ोर जबस्ति हिंदी कैसे बोलाएगा?हामलोग बोलता को बोलता बोलता है। हामलोग हिंदी का सत्तानाश कर देगा /p>— Bidita Bag (@biditabag) September 18, 2019
एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) ने अपने ट्वीट में बताया था कि उन्होंने किस तरह बहुत ही मेहनत के साथ हिंदी सीखी है और उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हम हिंदी बोलेंगे तो हम लोग हिंदी का सत्यानाश ही कर देंगे.
हिन्दी अकेला राष्ट्रभाषा नही है।
— Bidita Bag (@biditabag) September 19, 2019
India has22 official languages, namely Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Konkani, Maithili, Malayalam, Manipuri, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Sanskrit, Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu & Urdu
ये सीख लीजिये
एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) का इसके बाद एक और ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने लिखाः 'हिंदी अकेला राष्ट्रभाषा नहीं है. भारत की 22 आधिकारिक भाषाए हैंः असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिधि, तमिल, तेलुगू और उर्दू. ये सीख लीजिये.'
What does the constitution say about the role and status of Hindi language? Contrary to the major misconception, Hindi is not “National” language of India but is an “Official” language. No language in India is conferred with the status of being a national language.
— Bidita Bag (@biditabag) September 19, 2019
बिदिता बाग (Bidita Bag) का ट्वीट करने का सिलसिला यहीं नहीं थमा और उन्होंने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखाः हिंदी भाषा के रोल और स्टेटस को लेकर संविधान का क्या कहना है? अधिकतर लोगों की गलतफहमी के उलट, हिंदी भारत की 'राष्ट्र' भाषा नहीं है लेकिन 'राजभाषा' है. भारत में किसी भी भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा हासिल नहीं है.
भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है। pic.twitter.com/hrk1ktpDCn
— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2019
इस तरह हिंदी भाषा (Hindi Language) को लेकर बिदिता बाग (Bidita Bag) ने अपना रिएक्शन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने 14 सितंबर यानी हिंदी दिवस के दिन ट्वीट किया था, और लिखा थाः 'भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने. आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है.' इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं