महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच दूध उत्पादकों का प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन के बीच कई लोगों ने सड़कों पर हजारों लीटर दूध बहा दिया, जिसे लेकर पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) भड़कीं नजर आईं. आकांक्षा पुरी ने ट्वीट कर विरोध प्रदर्शन के बीच दूध बहाए जाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा कि इसे देखने के बाद मेरा खून खौल गया. सड़कों पर दूध बहाना, क्या आप लोग सच में ऐसा कर रहे हैं. शर्मनाक लोग. महाराष्ट्र में जारी इस विरोध प्रदर्शन को लेकर आकांक्षा पुरी का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने सड़कों पर बहे हजारों लीटर दूध पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "मेरा खून खौल गया, इसे देखने के बाद. सड़कों पर दूध बहाना. क्या आप लोग सच में ऐसा कर रहे हैं. शर्मनाक...विरोध के नाम पर आप लोग कर क्या रहे हैं. लाखों लोग भूख के कारण मर रहे हैं और फिर मैंने ये देखा. मैं हैरान हूं. मूर्ख लोग." आकांक्षा पुरी के इस ट्वीट को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के सांगली, कोल्हापुर, अहमदनगर, नासिक, बीड और बाकी जिलों में दूध खरीद कीमतों में 5 रुपये की बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए.
#WATCH Workers of Swabhimani Shetkari Sangathna spill milk on the streets of Kolhapur as a mark of protest. The organisation is demanding Rs 25 per litre as the minimum rate of cow milk, among others. #Maharashtra pic.twitter.com/BDMJSLfRtg
— ANI (@ANI) July 21, 2020
महाराष्ट्र (Maharashtra) में दूध उत्पादकों ने इसका लाभ सीधे उनके खातों में डाले जाने की मांग की और 30 रुपये की निर्यात सब्सिडी की भी मांग की है. प्रदर्शनकारी दुग्ध उत्पादों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रद्द करने और 10,000 टन दूध पाउडर आयात करने के केंद्र के फैसले को वापस लेने समेत कई अन्य मांग कर रहे थे. वहीं इस बीच कैबिनेट मंत्री सुनील केदार ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही डेयरी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एक योजना बनाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं