मलयालम एक्टर टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) की फिल्म 'मिन्नल मुरली' (Minnal Murali) सेट पर दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमला कर उसे नष्ट कर दिया, क्योंकि यह सेट एक चर्च की तरह नजर आता था. मिन्नल मुरली फिल्म का यह सेट पेरियार नदी के किनारे बने आदि शंकराचार्य के मठ के पास बनाया गया था. इस बात की जिम्मेदारी लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि हमने लोगों को चेतावनी दी थी कि वह उन्हें यहां सेट का निर्माण नहीं करना चाहिए. इस बात को लेकर खुद एक्टर टोविनो थॉमस ने दक्षिणपंथी हिंदू संगठन पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने सेट के निर्माण का कारण भी बताया है.
टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) ने दक्षिणपंथी संगठन द्वारा 'मिन्नल मुरली' के सेट पर तोड़ फोड़ करने को लेकर कहा, "इसे कला निर्देशक मनु जुगद और उनकी टीम द्वारा स्टंट कोरियोग्राफर व्लाद रिम्बर्ग के विशेष दिशा निर्देशों के तहत किया गया था. इस चीज के लिए हमारे पास संबंधित अधिकारियों से उचित अनुमति थी. हम इस सेट पर शूटिंग शुरू करने वाले ही थे, जिसे काफी लागत से बनाया गया था. लेकिन पूरा देश लॉकडाउन में चला गया, जिससे बाकियों की तरह हमारी शूटिंग भी रुक गई." टोविनो थॉमस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "यह मौजूदा अनिश्चितता के दौरान है कि एक सेट को जातिवादी समूह द्वारा नष्ट कर दिया गया."
टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) ने सेट को नष्ट करने पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "इस नासमझी भरी हरकत के लिए वे जिन कारणों का हवाला देते हैं, वे अब तक हमारी समझ में नहीं आए हैं. हमने भारत के उत्तरी भागों में धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा बर्बरतापूर्वक फिल्म के सेट को नष्ट करने के बारे में सुना था. अब यह यहां हमारे साथ भी होने लगा. इसने हमें काफी परेशान किया है, साथ ही यह चिंता का विषय भी है. हमने इसके लिए कानूनी कार्यवाही के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है." बता दें कि मिन्नल मुरली के सेट पर हुई तोड़-फोड़ को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी भड़के नजर आए, साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की केरल में कोई जगह नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं