चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच हुए मुकाबले के बाद गुजरात के कच्छ से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे लड़के ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बेटी जीवा को धमकी दी थी. हालांकि, पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ भी कर रही है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में आर माधवन 12वीं कक्षा के किशोर पर भड़के नजर आए. वहीं, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने पर एक्टर ने पुलिस की तारीफ भी की है. आर माधवन का इस मामले को लेकर किया गया ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है.
Teenager Detained For Issuing Threats Against MS Dhoni's Daughter: Police Great job .. time to clamp down and put the fear of law and god on these faceless monsters who think they can do and say what they want on the internet. Even if they are teens. https://t.co/mu9jR5tnQt
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 12, 2020
आर माधवन (R Madhavan) ने पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा, "बहुत अच्छा काम. यह समय है इन जैसे राक्षसों के मन में पुलिस और भगवान का डर लाने का, जो यह सोचते हैं कि वह कुछ भी कर सकते हैं और कह सकते हैं, जो भी चीजें वह चाहते हैं. भले ही वे किशोर क्यों ना हों." बता दें कि मामले को लेकर सीनियर पुलिस ऑफिसर सौरभ सिंह ने बताया कि नाम्ना कपाया गांव के 12वीं कक्षा के किशोर को महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर धमकी भरे मैसेज भेजने के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के दौरान खुद उस टीनेजर ने भी बताया कि उसने धमकी भरे मैसेज पोस्ट किये थे.
पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि रांची पुलिस (Ranchi Police) ने हमें बताया कि धमकी देने वाला वह किशोर कच्छ जिले के मुंदरा का रहने वाला है. उन्होंने कहा, "हमने पता लगा लिया है कि यह वही बच्चा है जिसने वह धमकी भरे मैसेज पोस्ट किये थे. इस बच्चे को अब रांची पुलिस को सौंप दिया जाएगा, क्योंकि एफआईआर उसी शहर में दर्ज की गई है. रांची पुलिस भी बच्चे की कस्टडी के लिए जल्द ही कच्छ पहुंचने वाली है." बता दें कि बच्चे द्वारा की गई इस हरकत को लेकर बॉलीवुड कलाकारों और राजनेताओं ने भी खूब आलोचना की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं