
क्या आप अपने अभिनय कला या सामान्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए किसी नई प्रेरणा की तलाश में हैं? अच्छी खबर यह है कि उस प्रेरणा को खोजने के लिए आपको दुनिया भर में घूमने की जरूरत नहीं है. यदि आपके पास किताबों का कलेक्शन है जिसे आप पढ़ना चाहते हैं, तो वह प्रेरणा आपके इर्द-गिर्द ही मौजूद है. अच्छी किताबों को पढ़ने का सरल कार्य न केवल आपके कल्पना शक्ति का विस्तार करेगा, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व को भली भांति निखारने में मदद करेगा और साथ ही आपके कुशल अभिनय के लिए एक ऐसे एक्स-फैक्टर को जीवंत करेगा जो आपको औरों से अलग बनाती है.
दिल्ली से ड्रामा और थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता प्रीत बल का यही मामना है. उनका कहना है, “एक अभिनेता के रूप में, हमारी ट्रेनिंग कभी “पूर्ण” नहीं होती है. कला से जुड़े किसी भी अन्य कौशल की तरह, अभिनय को तराशने और निखारने के लिए बहुत अधिक प्रशिक्षण, अभ्यास और पूर्ण समर्पण की आवश्यकता होती है. चाहे फिर हम किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हों, किसी ड्रामा स्कूल से क्लास ले रहे हों या किसी किरदार पर रिसर्च कर रहे हों, हमें हमेशा विनम्रता पूर्वक सीखने के राह पर रहना चाहिए. मैं हमेशा इस क्षेत्र से जुड़े दोस्तों को व्यक्तिगत रूप से अच्छी किताब लेने, पढ़ने और कुछ नया सीखने का सुझाव देता हूं. किताबों से हमें किरदारों को बेहतर समझ मिलती है जो कि अभिनय में सबसे महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने कहा, किताबें पढ़ने से आपके अंदर सहानुभूति बढ़ती है. खासकर जब आप किसी ऐसे चरित्र को निभा रहे हों जो आपके व्यक्तित्व से पूरी तरह विपरीत है, तो आपको इस बात की एक झलक मिलती है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में कैसा महसूस करता है, क्या सोचता है और क्या चीज़ उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. यह दरअसल एक्टर्स को किसी अपरिचित चरित्र से जुड़ने और उसे सरल ढंग से बखूबी पर्दे में उतारने के लिए काफी मदद करता है.
किताब के पन्नों के माध्यम से काल्पनिक तौर पर अलग-अलग लोगों से मिलने और अलग-अलग जगहों पर जाने से, आप स्वाभाविक रूप से विभिन्न संस्कृतियों के सामाजिक तथा पारिवारिक विचारधारा और रिश्तों की बेहतर समझ हासिल करते हैं. यह व्यापक जागरूकता आपको अधिक विश्वसनीय चरित्र निभाने में मदद कर सकती है.
अभिनय एक ऐसा करियर है जहां तेजी से सीखना जरूरी है, रोजाना पढ़ने की आदत अभिनेताओं के लिए याद्दाश्त को बेहतर बनाने के साथ एकाग्रता और ध्यान केंद्रित करने की शक्ति को बढ़ता है. किताबों से आपको न केवल कुछ मजेदार पढ़ने को मिलता है, बल्कि यह आपको मानसिक रूप और भी मजबूत करता है. प्रीत बल ने जीवन में किताबों की भूमिका पर बात करते हुए बताया कि “अभिनय एक तनावपूर्ण करियर है जहां ज्यादा स्थिरता नहीं है. एक समय में आप किसी शो में महत्वपूर्ण किरदार निभा सकते हैं, परन्तु अगली कड़ी में कहानी में मोड़ आता है और आपका चरित्र मर जाता है. ऐसे में आप दुसरे काम की तलाश के लिए वापस संघर्ष करते हैं और दोबारा काम मिलने में महीनों या वर्षों लग सकते हैं. लेकिन यह जानना महत्वपूर्ण है कि पढ़ना करियर के इन तनावों को कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि यह आपका ध्यान उन सभी चीजों से हटा देता है जो हमें चिंतित करते हैं, हमारे दिमाग को अस्थायी रूप से शांत करने में मदद मिलती है क्योंकि हम पन्नों के माध्यम से किसी दूसरे किरदार को जी रहे होते हैं.”
यह बात तो जगजाहिर है कि किताबें पढ़ना आपके मानसिक स्वास्थ के साथ आपके अभिनय करियर के लिए बेहद लाभकारी है. पढ़ने के कई अन्य लाभ भी हैं, जिसमें विश्लेषण शक्ति में सुधार, लेखन कौशल, और कहानी सुनाना जैसे कई लाभ शामिल हैं. इसके अलावा, आश्चर्यजनक यह भी है कि क्या पता अगली बड़ी ब्लॉकबस्टर के लिए आपका ऑडिशन आपके अपने द्वारा पढ़े गए किसी उपन्यास पर आधारित हो, ऐसे में आप उस अभिनेता की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे जो कहानी से परिचित नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं