बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi ) सोशल मीडिया पर अकसर अपनी बेबाक राय रखते हैं और समसामयिक मसलों पर अपना नजरिया भी पेश करते हैं. जावेद जाफरी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. इस ट्वीट में जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi ) ने कौसर मुनीर की कुछ पंक्तियो को शेयर किया है जिनका इशारा कुछ-कुछ नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) की ओर लग रहा है, जिसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया जा चुका है.
Condolences pic.twitter.com/9TlzsQFvOZ
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) December 12, 2019
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने अपने ट्वीट में शोक जताया है और कौसर मुनीर की पंक्तियां शेयर की है, 'इस्लामी नाम, नमाजी बाप, खुदा का ताब, जो कर न सका...एक कागज के पुरजे ने वो काम कर दिया, एक आम हिंदुस्तानी को मुसलमान कर दिया.' इस तरह इन पंक्तियों के जरिये जावेद जाफरी ने काफी गहरी बात कही है.
Isn't the CAB driver supposed to go where the passengers want and not where he wants ?? #justasking
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) December 11, 2019
जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने 11 दिसंबर को भी एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) पर निशाना साधा था. जावेद जाफरी ने लिखा थाः 'क्या CAB ड्राइवर से यह अपेक्षा नहीं की जाती कि जहां पैसेंजर जाना चाहे वहां लेकर जाए न कि जहां वह ले जाना चाहता है?' इस तरह जावेद जाफरी ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर तंज कसा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं