विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2024

दो दिन में बजट किया हासिल, गुंटूर कारम से लेकर हनु मान को चटाई धूल, अब साउथ की इस फिल्म का ओटीटी पर होगा तहलका, लॉक कर लें डेट

Abraham Ozler OTT Release Date: ममूटी के स्पेशल कैमियो वाली 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म अब्राहम ओजलर के रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आया है.

दो दिन में बजट किया हासिल, गुंटूर कारम से लेकर हनु मान को चटाई धूल, अब साउथ की इस फिल्म का ओटीटी पर होगा तहलका, लॉक कर लें डेट
Abraham Ozler on Disney Plus Hotstar: अब्राहम ओजलर इस दिन आएगी ओटीटी पर
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बाला है. अभी केवल 2024 के दो महीने बीते हैं और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई करने वाली फिल्मों का ढेर लग गया है. इसी बीच हम आपको इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने दो दिनों में बजट की कमाई हासिल कर ली थी. उसकी ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आपका हॉलीडे और भी धमाकेदार बना देगा. जी हां हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार ममूटी की कैमियो फिल्म अब्राहम ओजलर की.  

अब्राहम ओज़लर पहली मॉलीवुड फिल्म है, जिसने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. यह फिल्म बिना किसी प्रमोशन या उम्मीद के सिनेमाघरों में आई थी. लेकिन अपने परफॉर्मेंस के दम पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से अधिक की कमाई की. जबकि फिल्म का बजट केवल 6 करोड़ का था. 

11 जनवरी को रिलीज हुई यह मूवी एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसमें जयराम मुख्य भूमिका में हैं. जबकि सुपरस्टार ममूटी का स्पेशल कैमियो है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो अब्राहम ओजलर 20 मार्च को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आएगी. हालांकि अभी तक किस भाषा में फिल्म फैंस देख सकेंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. कास्ट की बात करें तो मूवी में जयराम के अलावा अनस्वर राजन, अर्जुन अशोकन, अनुप मेनन और सिद्दीकी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर 11 जनवरी को अब्राहम ओजलर के बाद 12 जनवरी को अयलान, गुंटूर कारम, हनु मान, मैरी क्रिसमस और कैप्टन मिलर जैसी 5 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिन्हें पछाड़कर बजट की कमाई के मामले में अब्राहम ओजलर ने दहाड़ लगाई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com