बॉलीवुड एक्टर और जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लेकिन हाल ही में वह अपने एक ट्वीट के लिए सुर्खियों में आ गए. दरअसल, अभिषेक बच्चन ने बीते सोमवार को अपने ट्विवटर एकाउंट से एक प्रेरित करने वाला विचार साझा किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, "एक उद्देश्य तय करो, एक लक्ष्य निर्धारित करो. कुछ असंभव है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं तो दुनिया को साबित करिये कि यह असंभव नहीं है." अभिषेक बच्चन का यह विचार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, लेकिन तभी एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्हें बेरोजगार बताया. लेकिन खास बात तो यह है कि अभिषेक बच्चन ने खुद को 'बेरोजगार' कहने वाले यूजर का बड़े ही शांति से जवाब दिया.
अक्षय कुमार की फिल्म ने 13वें दिन चलाया जादू, कमा डाले इतने करोड़
#MondayMotivation #Believe pic.twitter.com/vmiqX0EcnY
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 4, 2019
सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आप उस इंसान को क्या बोलेंगे, जो सोमावर के दिन भी खुश है? बेरोजगार!" अभिषेक बच्चन ने यूजर का जवाब देते हुए लिखा, "नहीं! आपसे सहमत नहीं हूं. कोई भी व्यक्ति जो कुछ भी कर रहा है, उसे करना पसंद करता है." अभिषेक बच्चन द्वारा ट्रोलर को दिये गये इस जवाब ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. इतना ही नहीं, उनके इस रिप्लाई ने खूब तारीफें भी बटोरीं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर्स के सवालों और उनकी बातों का जवाब दिया हो. उन्होंने पहले भी कई मुद्दों पर शांति से ट्रोलर्स का मूंह बंद किया है.
सलमान खान को लेकर दिशा पटानी ने खोला राज, कहा- वो एक ऐसे इंसान हैं जो...
Nah! Disagree. Somebody who loves doing whatever they are doing.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 4, 2019
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आखिरी बार फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन जल्द ही अनुराग कश्यप की 'गुलाब जामुन' में भी दिखाई देंगे. खास बात तो यह है कि इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
खबरी गर्ल से पाएं लेटेस्ट बॉलीवुड अपडेट्स...
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं