
बड़े पर्दे के जाने माने एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी हैं. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि बच्चन परिवार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बना रहता है. अभिषेक बच्चन वैसे तो कभी ट्रोलर्स की बातों पर इतना ध्यान नहीं देते थे, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. हाल ही में ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में अभिषेक ने ट्रोलर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी.
नेगेटिव कमेंट्स पर क्यों रिएक्ट नहीं करते अभिषेक
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप क्यों कभी नेगेटिव कमेंट्स पर रिएक्ट नहीं करते, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "जो लोग गलत सूचना या झूठी खबरें फैलाते हैं मुझे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. पहले मेरे बारे में जो बातें कही जाती थीं, उनका मुझ पर कोई असर नहीं होता था, लेकिन अब मेरा एक परिवार है और यह बहुत परेशान करने वाला है कि लोग इतनी गंदी बाते कैसे बोल सकते हैं. मैं अगर कुछ क्लीयर भी करुगां तो लोग उसे पलट देंगे, क्योंकि नेगेटिव खबरें ही चलती और बिकती हैं". अभिषेक ने आगे बताया कि ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं हुआ है. जो लोग दूसरों के बारे में इतनी गलत-गलत बातें फैलाते हैं उन्हें खुद अपने अंदर झांकना होगा और ऊपर वाले को जवाब देना होगा.
शेयर किया ट्रोलिंग का किस्सा
अभिषेक ने इसके बाद एक ट्रोलिंग का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, "कुछ साल पहले मैंने एक पोस्ट डाली और एक ट्रोलर ने मेरे बारे में कुछ बहुत ही घटिया लिखा, तो सिकंदर जो मेरे बेहद खास दोस्त हैं, वो इस बात से बेहद दुखी हो गए. सिकंदर ने पोस्ट के नीचे अपना पता लिखा और उससे कहा कि मैं तु्म्हें चुनौती देता हूं कि तुम मेरे सामने आ कर यह सब बातें मेरे मुंह पर बोल के दिखाओं और अगर तुमने मेरे सामने आकर यह सब बातें बोल दी, तब मैं तुम्हें मान जाऊंगा".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं