विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2020

'आशिकी' फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने नेपोटिज्म को लेकर किया खुलासा, बोलीं- आउटसाइडर मानकर अवॉर्ड से मेरा नाम हटा दिया था

'आशिकी' (Aashiqui) फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) भी सामने आई हैं और कई खुलासे किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा.

'आशिकी' फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने नेपोटिज्म को लेकर किया खुलासा,  बोलीं- आउटसाइडर मानकर अवॉर्ड से मेरा नाम हटा दिया था
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स खुलकर सामने आ रहे हैं और नए-नए खुलासे कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब 'आशिकी' (Aashiqui) फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) भी सामने आई हैं और कई खुलासे किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इन बातों का खुलाका किया है.

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने इस दौरान कहा: "शुरुआती दिनों में मुझे आउटसाइडर की तरह ट्रीट किया जाता था. समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहा जाए. सफलता के नतीजे  भी भुगतने पड़े थे. लोगों की जलन, वो बुरी तरह ट्रीट करना शुरू कर देते हैं. मैं इन सब में फंस गई और समझ नहीं पा रही थी कि लोगों को कैसे ट्रीट किया जाए."

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर कहा: "मैं एक आउटसाइडर हूं इसीलिए सुशांत से ताल्लुक रखती हूं. हमें हमेशा एक बाहर के इंसान की तरह ट्रीट किया जाता है. मेरे साथ कोई साथ खड़ा होने वाला नहीं था. और जो लोग साथ खड़े थे वो बदले में कुछ चाहते थे जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी. मैं कम उम्र में ही समझ गई थी कि कोई तभी फेवर करता है जब उसे आपसे कोई मतलब हो."

उन्होंने इस दौरान एक वाकया भी शेयर किया और बताया कि कैसे एक अवॉर्ड शो में उनका नाम लीड कैटेगरी से हटाकर सपोर्टिंग कैटेगरी में डाल दिया गया था. यह इसलिए किया गया था क्योंकि ज्यूरी मेंबर उन्हें जानते नहीं थे. अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने बताया: "उन्होंने मेरा नाम देख पूछा: यह कौन है? इसके मां-बाप कौन हैं? पता नहीं कहां की लड़की है? यह सब कहने के बाद उन्होंने मेरा नाम सपोर्टिंग कैटेगरी में डाल दिया. इस बात से मैं काफी निराश हुईं और रात भर रोती रही."

बता दें कि अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' में नजर आई थीं. फिल्म से रातों रात एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
विदेश में भी सलमान खान का जलवा, गाउन में दुल्हन ने किया चुनर चुनर गाने पर ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- भाईजान तो...