विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

आशिकी में राहुल की अनु का अब बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट PHOTO देख उड़े फैन्स के होश, बोले- ये हुआ क्या आपको

'आशिकी' पॉपुलर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैन्स उनका ये लुक देख हैरान हैं.

आशिकी में राहुल की अनु का अब बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट PHOTO देख उड़े फैन्स के होश, बोले- ये हुआ क्या आपको
'आशिकी' में राहुल की अनु का अब बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

हर प्यार करने वालों के जुबान पर फिल्म आशिकी का गाना तो रहता ही है. साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'Aashiqui' में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने ऐसे केमिस्ट्री बैठाई की फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म में सितारों की एक्टिंग के अलावा फिल्म के गाने और स्टोरी ने फैन्स का दिल जीत लिया था. वहीं पहली फिल्म की सक्सेस को देखते हुए फिल्म का सीक्वल तैयार किया था. वहीं 'आशिकी 2' ने भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तहलका मचा दिया था. यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही. वहीं आज भी लोग पहले पार्ट की तारीफ करते थकते नहीं है. फिल्म में अनु अग्रवाल की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था. वहीं बता दें की अब अनु अग्रवाल का लुक बिल्कुल ही बदल गया है. उनकी लेटेस्ट तस्वीर देख उनके यंग फैन्स हैरान रह गए हैं. 

लेटेस्ट तस्वीर देख हैरान रह गए फैन्स 
अनु अग्रवाल ने हाल ही में अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनु का लुक एक दम बदला हुआ देख उनका एक यंग फैन हैरान रह गया. कमेंट करते हुए पूछा- ये हुआ क्या आपको तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप हमेशा से खूबसूरत थीं और हैं क्योंकि आपका दिल बहुत खूबसूरत है. तो वहीं एक फैन ने उनके कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की.

1999 में हुआ बुरा एक्सीडेंट
आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने आशिकी फिल्म से खूब वाहवाही लूटी थी. सभी को लगने लगा की बस अब अनु अग्रवाल का करियर आसमान छू लेगा, लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था. साल 1999 में अनु का एक एक्सीडेंट हो गया इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी गहरी चोट आई. वे तकरीबन 30 दिनों तक कोमा में भी रहीं. एक महीने मौत से जंग लड़ने के बाद अनु अग्रवाल की जान तो बच गई लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह खराब हो चुका था. यहां तक की वे अपनी याददाश्त तक भूल गईं थीं. वहीं लंबे समय बाद जब उनका स्वास्थ ठीक हुआ है अनु दोबारा उसी हौसले के साथ सोशल मीडिया पर लौटी हैं. 

VIDEO: ऑफ-ड्यूटी लुक में नजर आईं दिशा पटानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aashiqui Actress, Aashiqui Actress Anu Aggarwal, Aashiqui Budget, Aashiqui Box Office Collection, Aashiqui 3, Anu Aggarwal Aashiqui 1990, Aashiqui 1990, Anu Agarwal Viral Photo, Anu Aggarwal Latest Photo, Anu Aggarwal Accident, Anu Aggarwal Trending Photo, Anu Aggarwal Instagram, Anu Aggarwal Then And Now, आशिकी एक्ट्रेस, आशिकी 1990, अनु अग्रवाल, अनु अग्रवाल वायरल तस्वीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com