विज्ञापन
This Article is From May 20, 2024

VIDEO: 90s की सुपरस्टार मांग रही है काम, लेटेस्ट इंटरव्यू में छलका आशिकी फेम अनु अग्रवाल का दर्द

आशिकी की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल साल 1999 में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद वह एक महीने तक कोमा में रहीं. हादसा इतना भयानक था कि इसकी वजह से उनका चेहरा बुरी तरह से बिगड़ गया था.

VIDEO: 90s की सुपरस्टार मांग रही है काम, लेटेस्ट इंटरव्यू में छलका आशिकी फेम अनु अग्रवाल का दर्द
आशिकी की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को नहीं मिल रहा है काम
नई दिल्ली:

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म आशिकी आज भी अपने म्यूजिक के लिए याद की जाती है. फिल्म में उस समय दो नए चेहरे दिखे थे, जिन्होंने दिलों को जीत लिया था और रातोंरात स्टार बन गए थे. फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की मासूमियत और खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए थे और अनु नेशनल क्रश बन गई थीं. लेकिन एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी और वह फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हो गईं. लेकिन अब करीब तीन दशक के बाद अनु बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं. अनु अग्रवाल का एक वीडियो इस समय चर्चा में आ गया है.

हादसे ने बिगाड़ दिया चेहरा

अनु अग्रवाल साल 1999 में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद वह एक महीने तक कोमा में रहीं. हादसा इतना भयानक था कि इसकी वजह से उनका चेहरा बुरी तरह से बिगड़ गया था. उनका चेहरा इस कदर बदल गया कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. लगभग 3 सालों तक अनु का इलाज चला. अनु फिर कभी फिल्मों में नजर नहीं आईं, लेकिन वो अब फिर से काम करना चाहती हैं.

डायरेक्टर्स से मांगा काम

हाल में इस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए अनु अग्रवाल ने कहा कि वह अब फिर से काम करना चाहती हैं. उन्होंने फिल्म मेकर्स से अपील भी की. उन्होंने कहा कि वो फिल्मों और ओटीटी पर काम करने के लिए ओपेन हैं. जो भी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर चाहें उन्हें इंस्टाग्राम पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. अनु अग्रवाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर यहां अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.  

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com