
परिणीति चोपड़ा से जुड़े सवाल पर राघव चड्ढा का रिएक्शन
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में वह आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद राघव चड्ढा के साथ वह स्पॉट हुई थीं तो वहीं अब एक्ट्रेस के सवाल पर सांसद का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस पर लोग भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहे हैं. हाल ही में सांसद का दिल्ली लौटने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ उनके डिनर और लंच प्लान के बारे में पूछा गया है.
यह भी पढ़ें
साउथ की सुपरस्टार है ये बच्ची, दिलीप कुमार-सायराबानो से है गहरा नाता तो हिंदी फिल्मों के हीरो की है बिटिया, क्या बता पाएंगे नाम
अनुष्का शर्मा ने की क्रिकेटर पति विराट कोहली की नकल! Video देख फैंस कहेंगे- ऐसा तो सिर्फ एक पत्नी ही कर सकती है
सलमान खान के बच्चों संग डांस ही नहीं विक्की-अभिषेक बच्चन की होस्टिंग तक, IIFA की Inside तस्वीरें और वीडियो से नहीं हटेंगी नजरें
दरअसल, संसद से बाहर निकलते ही सांसद राघव चड्ढा से रिपोर्टर पूछता है, "आप मुंबई में एक साथ देखे गए थे, क्या शादी की अफवाहें सच हैं?" इस पर राजनेता मजाकिया रिएक्शन देते हुए कहते हैं. "राजनीति के सवाल करें, परिणीति के नहीं." राघव ने आगे कोई बयान नहीं दिया कि वह परिणीति को डेट कर रहे हैं या नहीं, लेकिन रिपोर्टर से कहा कि वह उन्हें बताएंगे कि वह कब और कैसे शादी कर रहे हैं.
मुझसे राजनीति के सवाल करिए
— मोहित भारद्वाज (आंजनिक्य) ) (@Mohit_Sharma_11) March 25, 2023
परिणीति के नहीं@raghav_chadha bhaiya#ParineetiChopra#RaghavChadhapic.twitter.com/ugqLmr1BgW
बता दें, हाल ही में राजनेता राघव चड्ढा को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ बुधवार रात मुंबई के पॉश रेस्टोरेंट में डिनर के लिए देखा गया था. वहीं उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी दिया था. इस दौरान दोनों वाइट लुक में नजर आए, जिसे देखकर फैंस दोनों के रिलेशनशिप की खबरों के कयास लगाने लगे हैं. वर्कफ्रेंट की बात करें तो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को हाल ही में फिल्म ऊचाइयां में देखा गया था. जबकि हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की चमकिला की शूटिंग पूरी की, जिसमें वह एक बायोपिक किरदार निभाती दिखेंगी. राजनेता राघव चड्ढा की बात करें तो नई दिल्ली के रहने वाले वह आम आदमी पार्टी के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं.