शाहरुख खान की पठान ने आमिर खान की दंगल का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे हमें पता चलता है कि कैसे आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर पिछले 14 साल से गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ टॉप पर रहे हैं. लेकिन अब जब पठान ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया, तो सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड करने लगा और फैन्स ने लंबे समय तक आमिर के बॉक्स ऑफिस किंग होने का जश्न मनाया शुरू कर दिया.
आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने खुद कई बार अपना नया रिकॉर्ड बनाया और तोड़ा हैं. हालांकि 2008 में जब गजनी रिलीज हुई थी तब किसी को भी अंदाजा नहीं था कि आमिर खान अपने ही नबंर्स को चैलेंज देते हुए बेहतर प्रदर्शन करते चले जाएंगे और थ्री ईडियट्स के साथ रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. लेकिन फिर दर्शकों ने 2010 की शुरुआत में आमिर खान से अपने रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद करना शुरू कर दिया था. हालांकि अब जब बॉलीवुड के बादशाह खान ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और खुद बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए हैं, तो सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड हो रहा है.
After delivering different films in the last 14 years, #AamirKhan has held the position of serving the Highest Grossing Hindi-Film and now #SRK takes that position from him with #Pathaan
— Filmy(@FilmyAditya) February 8, 2023
Hope he'll will back soon#14YearsOnTheTop pic.twitter.com/rq2C9n43qh
एक फैन ने लिखा, 'पिछले 14 साल में अलग-अलग फिल्में देने के बाद, #AamirKhan सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी-फिल्म के साथ अपनी पोजीशन पर टिके रहे हैं और अब #SRK ने उनसे #Pathaan के साथ वह पोजीशन ले ली है. आशा है कि वह जल्द ही वापस आएं. #14YearsOnTheTop'
#14YearsOnTheTop 3 idiots , lagan , dangal ,pk , rang de basanti, tare zamin pr , fana , gajani , sarfarosh, laal Singh chadda, Dhoom 3, rangila , gulam , joh jeeta wohi Sikandar, dil , man , Mela , Ishq , andaz apna apna,hum rhai pyar ke . Love you aamir khan you
— Vikram Singh (@VikramS92107358) February 8, 2023
एक दूसरे फैन ने लिखा, '#14YearsOnTheTop थ्री ईडियट्स, लगान, दंगल, पीके, रंग दे बसंती, तारे जमीन पर, फना, गजनी, सरफरोश, लाल सिंह चड्ढा, धूम 3, रंगीला, गुलाम, जो जीता वही सिकंदर, दिल, मन, मेला , इश्क, अंदाज़ अपना अपना, हम रहे प्यार के। लव यू आमिर खान तुम...'
Aamir Khan #14YearsOnTheTop. 2day finally King Khan #ShahRukhKhan𓀠 has finally broken the record f #AamirKhan with his blockbuster hit #Pathan.
— Pradhuman Phukan (@PhukanPradhuman) February 8, 2023
Haters may hate Khans but they will domiante the industry 4 th next decade. #Bollywood #SRK𓃵 pic.twitter.com/cfSwqdvcsc
एक और आमिर फैन लिखते हैं, आमिर खान #14YearsOnTheTop, आज आखिरकार किंग खान #ShahRukhKhan ने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट #Pathan के साथ #AamirKhan का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नफरत करने वाले भले ही खान्स से नफरत करते रहे लेकिन अगले चार दशक तक वो इंडस्ट्री पर राज करते रहेंगे.'
#14YearsOnTheTop pic.twitter.com/nCHV3unREV
— Vikram Singh (@VikramS92107358) February 8, 2023
आमिर खान के बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने का सिलसिला 2014 में आई 'पीके' और फिर 'दंगल' के साथ जारी रहा. उस समय 'दंगल' ने मार्केट पर ऐसा राज किया था जिसे पहले किसी ने कभी नहीं देखा था. यह तेजी से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और 7 साल तक अपने इसे खिताब को मजबूती से पकड़े रखा. इससे पहले आमिर खान की गजनी भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी, बाद में उनकी 3 ईडियट्स 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी बनी. वहीं आमिर खान की पीके भी पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ का बिजनेस किया था और फिर दंगल लगभग 400 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. इस लिहाज से देखा जाए तो 14 साल बाद आमिर खान के अलावा किसी और एक्टर की फिल्म को टॉप पर पहुंचते देखना वाकई कामल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं