पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 70 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री को जन्मदिन के शुभकामनाएं संदेश भेजे. सलमान खान (Salman Khan) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है, और उनके लिए दुआ मांगी है. वहीं आमिर खान ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है. आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा- नरेंद्र मोदी जी नमस्कार. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें, सम्मान और आदर.
Hon PM @narendramodi ji namaskar ????
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 17, 2020
Wishing you many happy returns of the day. May good health and happiness always be with you.
With Respect & Regards ????
Aamir.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ट्विटर पर आज हैशटैग #HappyBirthdayPMModi और #HappyBirthdayNarendraModi सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि ट्विटर पर प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या 62 मिलियन. साथ ही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था. वह भारत के इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके इस जन्मदिन पर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मना रही है. पार्टी इस मौके पर देश के हर राज्य में एक वर्चुअल रैली कर रही है. पीएम के जन्मदिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे. वहीं, आज पीएम के गृहराज्य गुजरात में कई योजनाओं की शुरुआत भी की जानी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं