विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2024

इस फिल्म में आमिर खान के दो रिश्तेदारों ने एक साथ किया था काम, दो करोड़ की फिल्म ने की थी बंपर कमाई

आमिर खान ने अपने बेटे को भी इस तरह से प्रमोट नहीं किया जिस तरह दूसरे सितारे करते हैं. न ही अपने किसी और रिश्तेदार को. उनके दो रिश्तेदार तो ऐसे थे जो उनके साथ एक ही फिल्म में नजर भी आए.

इस फिल्म में आमिर खान के दो रिश्तेदारों ने एक साथ किया था काम, दो करोड़ की फिल्म ने की थी बंपर कमाई
इस फिल्म में आमिर खान के दो रिश्तेदारों ने एक साथ किया था काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर का रिश्तेदार होता है तो वो किसी भारी भरकम रोल में आने की उम्मीद रखता है. कई बार स्टार्स अपने रिलेटिव्स के लिए मूवी बनाते हैं और फिर उसे प्रमोट भी करते हैं. लेकिन आमिर खान ऐसे सितारों से कुछ अलग हैं. आमिर खान ने अपने बेटे को भी इस तरह से प्रमोट नहीं किया जिस तरह दूसरे सितारे करते हैं. न ही अपने किसी और रिश्तेदार को. उनके दो रिश्तेदार तो ऐसे थे जो उनके साथ एक ही फिल्म में नजर भी आए. लेकिन बहुत सालों तक दर्शकों को ये पता ही नहीं चला कि उनके रिश्तेदार कौन हैं.

इस फिल्म में थे दो रिश्तेदार

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम है जो जीता वही सिकंदर. इस फिल्म ने आमिर खान के करियर को नई ऊंचाइयां दी थी. फिल्म तो जबरदस्त रूप से हिट हुई थी. इसके हर स्टार को भी नई पहचान मिली. लेकिन दो आर्टिस्ट ऐसे भी थे जिन्हें आसानी से लोग नहीं पहचान सके. चौंकाने वाली बात ये है कि ये दोनों ही आमिर खान के करीबी रिश्तेदार थे. इसमें से एक थे इमरान खान जो आमिर खान के भांजे हैं. इमरान खान ने इस फिल्म में आमिर खान के बचपन का रोल अदा किया. और, दूसरे थे फैसल खान. जो आमिर खान के भाई हैं. फैसल खान इसमें जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट बने थे. जो कई सीन्स में दिखाई दिए.

दोगुने से ज्यादा की कमाई

साल 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया था. कमाई के मामले में फिल्म काफी आगे निकली इसके अलावा फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला. ये मूवी उस साल महज 2 करोड़ रु. में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन इंडिया में ही चार करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई. ओवरसीज कलेक्शन के मामले में भी फिल्म दमदार साबित हुई थी. मूवी में आमिर खान के अलावा आयशा जुल्का और पूजा बेदी अहम रोल में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com