बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान फिल्मी दुनिया से इन दिनों दूर हैं. लेकिन उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स से जुड़ी अपडेट सामने आई थी. इसी बीच उनके चेन्नई में शिफ्ट होने की डिटेल सामने आई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अपनी मां जीनत हुसैन की वजह से मुंबई से चेन्नई जाने का फैसला किया है. इसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है.
एक सूत्र ने न्यूज पोर्टल को बताया, "आमिर अपने परिवार के काफी करीब हैं. इसीलिए उन्होंने अगले दो महीनों के लिए अस्थायी रूप से चेन्नई में शिफ्ट होने का फैसला किया है." रिपोर्ट में इसका कारण बताया गया है कि एक्टर की मां की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं है. सूत्र ने कहा, “एक्टर की मां बीमार हैं और अब चेन्नई में एक निजी चिकित्सा सुविधा की देखरेख में हैं. आमिर इस जरुरी समय में उनके साथ रहना चाहते हैं.'' रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने अपना टैंप्ररी ठिकाना अपनी मां के इलाज के करीब स्थापित करने का फैसला किया.
गौरतलब है कि इससे पहले आमिर खान द्वारा अपने कमबैक प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, जिसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया था. सितारे जमीन पर के अलावा आमिर खान, सनी देओल की लाहौर 1947 का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं