विज्ञापन

आमिर खान ने जूही, माधुरी, पूजा के साथ अपने अफेयर को लेकर कही ये बात, पूजा को शादी के लिए किया प्रपोज...

आमिर का नाम अक्सर उनकी को एक्टर्स के साथ जोड़ा जाता है. लहरें के साथ एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, "माधुरी के साथ मेरा अफेयर है, ये भी आया है. जूही के साथ मेरा अफेयर है, ये भी आया है. पूजा भट्ट को मैंने शादी के लिए प्रपोज किया है.

आमिर खान ने जूही, माधुरी, पूजा के साथ अपने अफेयर को लेकर कही ये बात, पूजा को शादी के लिए किया प्रपोज...
एक समय आमिर खान का जूही, माधुरी, पूजा के साथ जुड़ा था नाम
नई दिल्ली:

आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया, जिसके बाद से वे चर्चा में आ गए हैं. उनके बीच रोमांटिक रिश्ता डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था, जबकि वे एक-दूसरे को 25 सालों से जानते थे. गौरी ने आमिर की केयरिंग नेचर की तारीफ की, जबकि आमिर ने कहा कि गौरी से मिलने के बाद उनके जीवन में शांति आ गई है. आमिर ने गौरी से पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी किया था. आमिर खान ने एक बार माधुरी दीक्षित और जूही चावला के साथ अपने  संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी. 

1986 में आमिर ने रीना दत्ता से शादी की और उनके दो बच्चे हुए, जुनैद और इरा. उनकी शादी 2002 में खत्म हो गई थी.  2005 में उन्होंने फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की, और उन्होंने 2011 में दोनों का बेटा आज़ाद हुआ. आमिर और किरण 2021 में अलग हो गए लेकिन अपने बेटे के को पेरेंट्स बने हुए हैं. आमिर का नाम अक्सर उनकी को एक्टर्स के साथ जोड़ा जाता है. लहरें के साथ एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, "माधुरी के साथ मेरा अफेयर है, ये भी आया है. जूही के साथ मेरा अफेयर है, ये भी आया है. पूजा भट्ट को मैंने शादी के लिए प्रपोज किया है, ये भी आया है. तो काफी चीजें आई हैं लेकिन मैं चीजों से प्रभावित नहीं होता हूं."  आमिर ने ‘कयामत से कयामत तक' में जूही चावला, ‘दिल' में माधुरी दीक्षित और ‘दिल है कि मानता नहीं' में पूजा भट्ट के साथ काम किया.

मार्च 2025 में आमिर ने गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया. उन्होंने बताया कि हालांकि वे एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे, लेकिन वे दो साल पहले ही फिर से जुड़े और डेटिंग शुरू की. गौरी, जो बेंगलुरु से हैं, ने ‘लगान' और ‘दिल चाहता है' के अलावा बहुत सी बॉलीवुड फ़िल्में नहीं देखी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें एक केयरिंग साथी की जरुरत थी, उन्हें आमिर में ये गुण मिले.आमिर ने यह भी बताया कि वह गौरी की ओर क्यों आकर्षित हुए. उन्होंने कहा, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे. और वह वहां थी.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: