आमिर खान (Amir Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग टर्की में शुरु कर दी है. भारत में कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) फैलने से पहले इसकी शूटिंग यहां हो रही थी लेकिन फिलहाल इसकी शूटिंग टर्की में हो रही है. आमिर खान (Amir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) ने टर्की में फिल्म की शूटिंग रोक दी है. सोशल मीडिया पर आमिर खान की फोटो वायरल हो रही है. भारत में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते हुए कहर के कारण आमिर खान ने भारत से शूटिंग टर्की में ट्रांसफर कर दिया है.
आपको बता दें कि आमिर के अलावा, अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए विदेशों में जा पहुंचे हैं. वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख भी अक्षय के फिल्म में नजर आएंगे. अक्षय पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा भी अभिनेता के साथ यूके गईं है. लाल सिंह चड्ढा फिल्म रॉबर्ट ज़ेमेकिस द्वारा निर्देशित 1994 की फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. कोरोनोवायरस महामारी से पहले, आमिर को कोलकाता और चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया था.
NEW PIC@aamir_khan resumes #LaalSinghChaddha shoot in Turkey pic.twitter.com/vjheNtCqde
— Aamir Khan Official FC Kolkata (@AamirFanKolkata) August 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं